- Share
- सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी इंदौर के निर्वाचन में प्रभा जैन अध्यक्ष- जूली जैन महासचिव और अंशु पाटनी कोषाध्यक्ष चुनी गई&url=https://policewala.org.in/?p=38709" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी इंदौर के निर्वाचन में प्रभा जैन अध्यक्ष- जूली जैन महासचिव और अंशु पाटनी कोषाध्यक्ष चुनी गई https://policewala.org.in/?p=38709" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर। सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी, इंदौर के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। इसमें संस्था के अहम पद पर तीन सदस्यों की नियुक्ति हुई है।
ये जानकारी देते हुए संस्थापक राहुल सेठी ओर पूर्व अध्यक्ष सोनम जैन ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक रोहित जैन, अंकित जैन ओर विधि सलाहकार चिराग़ गोधा के निर्देशन में ये प्रक्रिया संपन्न हुई है।
अध्यक्ष पद के लिए प्रभा नीतेश जैन का नामांकन दाख़िल हुआ था। इसलिए उन्हें तत्काल अध्यक्ष घोषित किया गया। बाद में महासचिव पद के लिए जूली सुधीर जैन और कोषाध्यक्ष पद के लिए अंशु सचिन पाटनी की नियुक्ति की गई। संस्था के तीनों नवीन पदाधिकारी को प्रमुख रूप से विकास रेखा पांड्या, पूजा विकास कासलीवाल, महावीर सिंघई, आरती अमित काला, पायल जैन, ख़ुशबू सेठी, अभिषेक आकांक्षा जैन, रजत जैन सहित अन्य सदस्यों द्वारा बधाई दी गई।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment