इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर की उनकी सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 17.12.24 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 10 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
सउनि रविराज सिंह बैस – थाना एरोड्रम इंदौर – अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण मे सराहनीय भूमिका के लिए।
सउनि राकेश परमार – थाना खजराना – अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम एमडी ड्रग सहित 3 आरोपियो को पकडने पर।
प्रधान आरक्षक- 1541 विजय रघुवंशी- थाना खजराना – अवैध मादक पदार्थ 17 ग्राम एमडी ड्रग सहित 2 आरोपियो को पकडने पर। कार्य. प्र.आर.1500 लोकेश गाथे- थाना छोटी ग्वालटोली – पेट्रोल छिडककर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को तत्काल एमव्हाय हॉस्पीटल मे ले जाकर भर्ती करवाकर जान बचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
आर 736 साजन डुडवे – कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 01 – सीएम हेल्पलाईन संबंधी शिकायतो के निराकरण मे सराहनीय कार्यवाही के लिए।
आरक्षक- 3605 नागेंद्र सिहं – थाना संयोगितागंज – दो संदिग्धो को अवैध हथियार 02 धारदार चाकुओं सहित पकडने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
आरक्षक- 2254 अभिषेक राठौर- कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 04 – सीएम हेल्पलाईन संबंधी शिकायतो के निराकरण मे सराहनीय कार्यवाही के लिए।
आरक्षक- 2570 गौरव परमार- कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन 04 – विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता कर सायबर शाखा मे सराहनीय भूमिका के लिए।
आरक्षक- 1201 रितेश सोलंकी- अपराध शाखा – मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए प्रकरणों मे तकनीकी सहायता प्रदान कर 278 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त करने व आरोपियों की गिरफ्तारी मे सराहनीय भूमिका के लिए।
आरक्षक- 2130 गौतम वर्मा- अपराध शाखा – डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं मे आरोपियों की पहचान करने एवं उनकी पतारसी मे सराहनीय भूमिका के लिए।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment