दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया माननीय न्यायालय पेश।
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पीड़िता ने लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुजीत कुमार सेन से जो रिश्ते में उसके भाभी के मौसी का लड़का है, सुजीत कुमार सेन द्वारा प्रार्थिया को, रिश्ते में है शादी करूंगा कहकर प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात कहने पर टाल मटोल करते रहा इसी दौरान प्रार्थिया के जानकारी के बगैर उसके कुछ प्रायवेट फोटो को सुजीत सेन अपने मोबाईल में खीच कर रखा था, सुजीत कुमार सेन फरवरी 2024 में पुनः इसे मिलने बुलाया बुलाया जो प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात कहीं गई, जो शादी करने से मना कर दिया और उसके अश्लील फोटो को उसके परिवार वालो के मोबाईल व्हाटसअप पर भेजकर वायरल कर दिया कि प्रार्थिया के लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 334/2024 धारा 376 (2) (एन), 509 (ख) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी सुजीत कुमार सेन के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर हरसंभव प्रयास कर पकडा गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल रेडमी कंपनी का जप्त किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। महिलाओ / नाबालिग से सबंधित अपराधों में अपराधियों का हरसंभव पता तलाश कर पकड़कर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
रायपुर छत्तीसगढ़
Leave a comment