Policewala
Home Policewala मनमोहक सजावट से सजने लगे मां के दरबार..नवरात्रि पर श्री कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए क़्यूआर कोड जारी।
Policewala

मनमोहक सजावट से सजने लगे मां के दरबार..नवरात्रि पर श्री कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए क़्यूआर कोड जारी।

रतलाम,मध्य प्रदेश

रतलाम,नवरात्रि पर श्री कालिका माता मंदिर गर्भ गृह की सुंदर सजावट प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर वाघेला परिवार द्वारा श्री कालिका माता मंदिर के गर्भगृह में नवरात्रि की एकम् से पूनम तक आर्टिफिशियल फ्लावर डेकोरेशन से मंदिर की सुंदर सजावट की गई। श्री कालिका माता का मुख्य मंदिर वही परिसर के संकटा माता का मंदिर,भैरव नाथ जी का मंदिर,संतोषी माता का मंदिर,झूलेलाल जी का मंदिर, अन्नपूर्णा माता का मंदिर,श्री राम जानकी भगवान का मंदिर,हनुमान जी का मंदिर पर भी फ्लावर डेकोरेशन व सभी मंदिरों के आरती की घंटी घड़ियाल व पूजन सामग्री के पiत्र की पॉलिश करके उन्हें नए व सुंदर स्वरूप दिया गया। मंदिर गर्भगृह व परिक्रमा में आवश्यकता अनुसार लाइट डेकोरेट भी किया गया। जिससे माता जी के मंदिर के बाहर से भी सुंदर श्रृंगार के दर्शन हो सकेंगे।

नवरात्रि के पवन 9 दिनों तक आर्टिफिशियल फूलों पर राजेश पटेल के सहयोग से अलग-अलग खुशबू के स्प्रे किए जाएंगे नवरात्रि के महत्वपूर्ण तिथियां सप्तमी अष्टमी व नवमी को मंदिर परिसर को ताजा सुंदर सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा दर्शन पर आए हजारों भक्तों जो प्रतिदिन दर्शन करने पधारेंगे।उन्हें मन में सुख शांति मिलेगी। वाघेला परिवार के दिनेश वाघेला ने बताया कि नवरात्रि में देश-विदेश में माता जी के भक्तों को दर्शन को सुलभ बनाने के लिए एक व्हाट्सएप का ऐप बनाया गया है उसके बारकोड को स्कैन करने पर आप इस नवरात्रि उत्सव वाले ग्रुप से जुड़ जाएंगे।इससे नवरात्रि में प्रतिदिन देश विदेश के भक्तगण रतलाम वाली श्री कालिका माता के भक्ति प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त के माता जी के दर्शन माता जी के चरणों के दर्शन व नवरात्रि के सुबह के आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे दर्शन की इस मोबाइल नंबर पर जो 9425 104 905 के व्हाट्सएप अप पर जय माताजी रिक्वेस्ट भेज कर भी आप नवरात्रि उत्सव ग्रुप से जुड़ सकते हैं या अपने मोबाइल का कैमरा ओपन करके स्कैनर से स्कैन करके रोज कालिका माता दरबार के दर्शन माता जी की भव्य मूर्ति के दर्शन, प्रतिदिन का श्रृंगार, मंदिर के साज सज्जा, गरबे का पंडाल व गरबो से माता की आराधना करती हुई बालिकाएं आदि के आप दर्शन कर सकते हैं। यह सुविधा वाघेला परिवार द्वारा दी गई है।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह सेंगर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

मण्डला नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के...

बिछिया में मनोहर चाय का शुभारंभ आज

मण्डला तहसील बिछिया मुख्यालय में आज मनोहर चाय कैन्टीन सेन्टर का भव्य...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

झांसी,(उत्तर प्रदेश) दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग...

जिला फिरोजाबाद तहसील में रुक नही रहा बालू का अवैध खनन

फिरोजाबाद थाना वसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर मालीपट्टी सोफी पुर दरगाह के नजदीक...