सरवाड़/केकडी़
हरिवंशी कीर विकास समिति के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद कीर सहित समाज के लोगों ने आज केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया वही कीर ने बताया कि राजस्थान में नवगठित जिलों को हटाने की चर्चा जोरों पर है जिसमें केकड़ी जिला भी शामिल है विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को अपना भरपूर समर्थन प्रदान किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी केकड़ी जिले को हटाने की सरकारी की मंशा के बाद से ही समाज के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जिसमें आज हरिवंशी कीर समाज ने जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर केकड़ी जिला को यथावत रखने की मांग की है इसी दौरान गोपीलाल कीर रामदेव कीर लल्लाई, बछराज कीर, सीताराम कीर हिंगतडा़, रामचंद्र कीर, देवा, सुखदेव, अशोक, कैलाश, छितरमल कीर सहित समाज बंधु मौजूद रहे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment