मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में जाकर किया गया बालिकाओं को जागरूक*
दी गई विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी*
महिला संबंधी अपराध में संलिप्त रहे पुराने अपराधियो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मैहर पुलिस ने महिलाओं एवम बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया। जिसके तहत महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला संबधी अपराध की रोकथाम हेतु स्कूल,कॉलेज , कोचिंग संस्थान , गर्ल्स हॉस्टल के आसपास निगरानी रखते हुए बालिकाओं को महिला संबंधी एवम लैंगिक अपराधों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों को भी आगामी त्योहारों के मद्देनजर महिला सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर फिक्स पिकेट लगाने एवम नियमित गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.09.24 को मैहर जिले के समस्त थानों में पदस्थ महिला अधिकारियों एवम थाना स्टाफ के द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बचाव हेतु कानून के संबंध में जानकारी दी गई । इसके साथ ही बालिकाओं को यह भी बताया गया कि आज के दौर में ए आई जनरेटेड डीपफेक के माध्यम से कोई भी अपराधी मानसिकता का व्यक्ति अश्लील फोटो ,वीडियो तैयार कर वायरल कर सकता है। छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए साइबर क्राइम घटित होने पर नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी देने की समझाईश दी गई। तथा महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, व डायल 100 की भी जानकारी दी गई।
इसके साथ ही मैहर पुलिस द्वारा एनडीएसओ पोर्टल( national database of sexual offenders) से महिला संबधी अपराधों में संलिप्त रहे 177 अपराधियो की सूची निकलवाई जाकर उनकी चैकिंग हेतु वृहद आभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अपराधियो के वर्तमान क्रियाकलापों की जानकारी ली जाकर उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। अब तक 67 अपराधियों को चेक किया जाकर इनमे से 37 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक की जा चुकी है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment