Policewala
Home Policewala प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैन्दु ने झण्डा दिखाकर प्रचार गाड़ियों को रवाना किया
Policewala

प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैन्दु ने झण्डा दिखाकर प्रचार गाड़ियों को रवाना किया

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार की विफलताओं को लाउडस्पीकर युक्त ई-रिक्शा द्वारा राजधानी के सभी क्षेत्रों के आमजनमानस को बताने का प्रयास किया जा रहा है एवं 2 अक्टूबर के आमसभा में शामिल होने की अपील

प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैन्दु ने झण्डा दिखाकर प्रचार गाड़ियों को रवाना किया

जिस प्रकार प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनायें निरन्तर तीव्र गति से बढ़ रही हैं उससे तो ऐसा लगता है, भारत देश में अपराध की श्रेणी में छत्तीसगढ़ प्रदेश नंबर-01 बन गया है – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैन्दु ने झण्डा दिखाकर छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के प्रचार गाड़ियों को रवाना किया। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के माध्यम से सरकार की विफलताओं को लाउडस्पीकर युक्त ई-रिक्शा द्वारा राजधानी के सभी क्षेत्रों के आमजनमानस को बताने का प्रयास किया जा रहा है एवं 2 अक्टूबर को न्याय यात्रा के समापन पर होने वाले आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की जा रही है। उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश की नौ महिने की सरकार हर क्षेत्र में विफल है और खास तौर पर आमजनमानस आज अपने घर से निकलने में भी असहज महसूस कर रहा है कि कहीं उसके साथ कुछ अनहोनी न हो जाये। जिस प्रकार प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनायें निरन्तर तीव्र गति से बढ़ रही हैं उससे तो ऐसा लगता है, भारत देश में अपराध की श्रेणी में छत्तीसगढ़ प्रदेश नंबर-01 बन गया है और वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता जगह-जगह घूमकर बोल रहे हैं कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, जबकि इसके ठीक विपरीत इस प्रदेश में चल रहा है और आम जनता बोल रही है कि तुमने बनाया तो नहीं लेकिन तुम ही बिगाड़ोगे। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को जिस प्रकार जनता का समर्थन मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता वास्तविकता में इस नौ महिने की सरकार पूरे तरीके से त्रस्त हो चुकी है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...