समाचार
जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत सितम्बर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत वजन त्यौहार शुक्रवार 20 सितम्बर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया गया।
वजन त्यौहार कैलेण्डर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर पर बच्चों का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण,आंगनबाड़ी स्तर पर बच्चों की वृद्धि मापन का सत्यापन करने सहित पोषण के संबंध में केन्द्र में उपस्थित पालकों और जन समुदाय को जानकारी प्रदान किया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अरुण पाण्डे ने बताया कि वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला मंच का भी आयोजन कर गर्भवती एवं पोषक माताओं तथा बच्चों के पोषण,स्वास्थ्य सम्बन्धी सतर्कता तथा स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस वाला न्युज बस्तर संभाग रिपोर्ट
Leave a comment