इंदौर
मध्य प्रदेश हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक मंच अन्नपूर्णा क्षेत्र में 78 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद प्रशान्त बड़वे द्वारा ध्वजारोहण किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र जैन बडजात्या एवं ओमप्रकाश परीडवाल ने कीl कार्यक्रम में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले नारायण देवकर एवं रामगोपाल रत्नावत का स्वागत किया गया l पार्षद व अतिथियां का स्वागत मंच अध्यक्ष अवधकिशोर शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण पुरे,
सचिव राजकमल दुबे , कोषाध्यक्ष, कैलाश नारायण शर्मा,सह सचिव शेखर शुक्ला
रविंद्र कुलकर्णी व पुरुषोत्तम दीक्षित ने किया l
कैलाश नारायण शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं राजकमल दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गयाl
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment