Policewala
Home Policewala मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए जिले के पंहुचविहीन गांवो तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें-कलेक्टर श्री मांझी
Policewala

मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए जिले के पंहुचविहीन गांवो तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें-कलेक्टर श्री मांझी

एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत जिले के देवगुड़ी मातागुड़ी और गोटुलो में लगाने के निर्देश

नारायणपुर, 30 जुलाई 2024// साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी कें द्वारा जिला कार्यालय के सभा कक्ष में लिया गया। कलेक्टर ने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों को नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुओं में टीकारकण, पोषण पुनर्वास केन्द्र, वर्षा के जल को संरक्षित करने हार्वेस्टिंग बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम के तहत् पौधारोपण कार्य करना सुनिश्चित करें। जनपद सीईओ नारायणपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के दोनो ओर पौधरोपण कराएं। इसी प्रकार जिले के अंदरूनी क्षेत्र में स्थापित पुलिस कैंप के पांच किलोमिटर के दायरे में आने वाले गावों में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के लिए निर्देशित कियें हैं, जिसमें कटहल, अमरूद, नारियल, पपीता, केला, आम, नीबू, अमलताश, गुलमोहर और अशोक के पौधे का रोपण कराने के निर्देशित किये। नीति आयोग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यों को जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के ग्रामिणों तक पहुंचाने के लिए हाट बाजारों में शिविर लगाकर जानकारी देना सुनिश्चीत करें।
कलेक्टर श्री मांझी ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास तथा वर्ष 2024-25 के लिए पहुचविहीन केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार और राशन सामग्री भण्डार और हाईस्कूल कोहकामेटा के भवन निर्माण के संबंध में लोक निर्माण विभाग को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में की गई कस्टम मिलिंग, चावल योजनांतर्गत चावल जमा किये जाने, धान उपार्जन केन्द्रों और ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा निर्यात को बढ़ावा दिये जाने अधोसंरचना विकास के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदो में शीघ्र भर्ती करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुधनों को बिमारियों से बचाने के लिए शिविर लगाकर टीकाकरण कराएं।
उन्होंने नारायणपुर मेनरोड़ पुलिया निर्माण कार्य के लंबित मजदूरी भूगतान करने, सोनपुर भट्टीपारा में नल जल प्रदाय करने, ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित ग्राम परालभाट में नया हैण्डपंप खनन, गारपा में बोरवेल खनन, ज्ञान ज्योति शाला कुण्डोली, प्राथमिक मड़मनार, पेरमापाल में हैण्ड़पंप खनन, ग्राम धौड़ाई ढ़ोलपारा लाटापारा सुलेंगा रोड़ में नया हैण्डपंप खनन करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डीएमसी को निर्देशित कहा कि संक्रामक रोगो से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर दवाईयां एवं मच्छरदानी वितरण कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में किए जा रहे घरों में नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। कलेक्टर श्री मांझी ने एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत जिले में लक्ष्य के अनुरूप पैधा लगाने का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त हुए आवेदनों का शीघ्र निराकरण कराएं।
अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई ने ग्राम पंचायतों के निरीक्षण किए जाने हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय, आश्रम-छात्रावास, उचित मूल्य की दुकानो और गांव के पेयजल सुविधा और पेंशन भुगतान का निरीक्षण कर आनिवार्य रूप से प्रतिवेदन समय-सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप नगरपालिका क्षेत्र में नालंदा परिसर के अनुरूप लाईब्रेरी निर्माण हेतु भूमि चिन्हाकिंत करने निर्देशित किए।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू, उपसंचालक पंचायत बिक्रम बहादुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व 2024

समाचार सिरहासार भवन में सम्पन्न हुई डेरी गड़ाई पूजा विधान सांसद श्री...

लगातार समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन जो की एक बहुत ही जागरुक संस्था है।

लगातार समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन जो...

शारदा चौक यातायात थाना में लगाई गई यातायात की पाठशाला

रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर यातायात पुलिस द्वारा यातायात की पाठशाला तथा निजात अभियान...