Policewala
Home Policewala 23वी जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की वूशु टीम कोयंबटूर पहुंची ।
Policewala

23वी जूनियर राष्ट्रीय वूशु स्पर्धा में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की वूशु टीम कोयंबटूर पहुंची ।

सादर प्रकाशित

मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एन.के.त्रिपाठी द्वारा दी जानकारी अनुसार दिनांक 26 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक 23 वीं जुनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन कोयंबटूर तमिलनाडु में किया जा रहा है। जिसमे संपूर्ण भारत से लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस स्पर्धा में आर्मी बॉयज दल और भारतीय खेल प्राधिकरण सहित समस्त 28 प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों जैसे दिल्ली,आंध्र प्रदेश,गोवा,गुजरात,हरयाणा
,कर्नाटक,केरल,मध्य प्रदेश
,महाराष्ट्र,मणिपुर,मेघालय, मिजोरम,नगालैंड,राजस्थान
,सिक्किम,तमिलनाडु,उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल,अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह,
चंडीगढ़,दादर नगर हवेली, दमन और दीव,
जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख,लक्षद्वीप
आदि टीमे भाग ले रही हैं ।

आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के पी र इंस्टीट्यूट के संचालक एवं कमिश्नर कोयंबटूर के द्वारा किया गया । एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।मध्य प्रदेश के कुल 45 खिलाड़ी एंव टीम भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सचिव सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवॉर्डी के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन , चयन समिति के द्वारा 14 से16जून 24 तक सतना में आयोजित राज्य वूशु स्पर्धा के दौरान किया गया जिसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के तकनीकी अधिकारी नितेश बर्मन एवम अनामी शरण शामिल हैं । साथ ही राहुल विश्वकर्मा प्रशिक्षक, धर्मेंद्र नागले, अनिल दतिया, विद्या दुबे , पूर्णिमा रजक को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तान्या जाटव भी वूशु दल का हिस्सा हैं। प्रतियोगिताएं 14से 18वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न भारवर्गों एवं समस्त ताऊलु इवेंट्स में की जाएगी । जबलपुर से कुल 10 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे जो कि नवनिर्मित पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम के वूशु खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों के स्पर्धा हेतु निकलने के अवसर पर जबलपुर के माननीय कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना एवं जबलपुर के कप्तान एस पी श्री आदित्य प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात की । रंगभूमि स्टेडियम के संचालक निलय तिवारी,अंबुज तिवारी संचालक कचनार बिल्डर्स एंड प्रमोटरमनीष रवानी ( संचालक रवानी कंस्ट्रक्शन)
आशुतोष मिश्रा ( ज़िला अध्यक्ष भाजपा खेल प्रकोष्ठ )
ने शुभकामाओ के साथ स्पर्धा में भाग लेने हेतु रवाना किया। खेल संचालक श्री रवि गुप्ता ने समस्त वूशु खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान कर शुभकामनाएं दी साथ ही सह संचालक श्री बी एस यादव, महापौर अन्नू भैया ,ओलिंपिक सचिव श्री दिग्विजय सिंह ,खेल अधिकारी श्री आशीष पांडे, मध्य प्रदेश वूशु संघ के कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव , सहसचिव रजनीश सक्सेना , जज विकास चतुर्वेदी , शैलेंद्र शर्मा , माया रजक आदि ने शुभकामनाएं दी ।
खिलाड़ियों के नाम निम्नानुसार है:
[5:58 pm, 27/7/2024] +91 831 964 1760: प्रज्ञा पाल(इंदौर)
2)आयुष तिवारी (जबलपुर)
3)पीयूष तिवारी ((जबलपुर))
4)तान्या जाटव (जबलपुर)
5) लक्ष्य कुमार (दतिया)
6) चेतन्य वर्मा (ग्वालियर)
7)सचिन पाल उत्तर)
8)संजय कुशवाह (ग्वालियर)
9) ऋषिका पटेल (इंदौर)
10)अजय सिंह (ग्वालियर)
11)युवराज सिंह (ग्वालियर)
12)अर्जुन सिंह (मुरैना)
13) संध्या सनोदिया (सीधी)
14) इवोन लाल(जबलपुर)
15)आदित्य रेनके(इंदौर)
16) मुस्कान वर्मा (इंदौर)
17) मान्या तिवारी (जबलपुर)
18)राधिका बघेल (जबलपुर)
19) नंदिनी पटेल (जबलपुर)
20)यश बर्मन (जबलपुर)
21)ऋषय अग्रवाल (जबलपुर)
22)हेमांग केवट(जबलपुर)
23) पीयूष भालेकर (इंदौर)
24) ऋषिका पटेल (इंदौर)
25) तान्या गांचले(दतिया)
26) तेजेश्वरी मालवी (बैतूल)
27) प्रिया सोंगरे (इंदौर)
28) परिविधि बोके (इंदौर)
29) वंश डुमने (इंदौर)
30) हर्षित पटेल (इंदौर)
31) रुद्र बिल्डर (इंदौर)
32) हार्दिक चौहान (इंदौर)
33) मोहम्मद साद (मंडला)
34) शौर्य मिश्रा (मंडला)
35) आशीष तिवारी(रीवा)
36)शिव कुमार पटेल(रीवा)
37) अर्पित कुमार मिश्रा (रीवा)
38) यशवीर वर्मा (इंदौर)
39) रवि राज प्रताप सिंह (सतना)
40) आशीष सिंह (सतना)
41)अस्मि भारती (घर)
42) अमरीन शेख (भोपाल)
43) निकिता कटारिया (भोपाल)
44) सपना सोंधिया (सीधी)
45) हर्ष मारण (भोपाल)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

ग्राम के एक समाजसेवी युवा को मदद करना पड़ा महंगा ।

नेकी कर दरिया में डाल शोभापुर, नर्मदापुरम मप्र। शोभापुर :- ग्राम के...

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर हुए आयोजन

मोसैक स्किल इंस्टीट्यूट, शांतिकुंज मंडला में किया गया भव्य आयोजन मंडला से...

कलेक्टर ने सीएससी ओलम्पियाड 2023 के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

समाचार प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने पर दिया बल जगदलपुर, 20...

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर समाचार जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर...