मंदसौर
भारतीय जनता पार्टी मदसौर
केन्द्र और राज्य कि योजनाओं का लाभ आमजनों को लेने के लिए राहत कि बजाय आफत का सामना करना पड़ा रहा है व्यक्ति के जीवन परिचय का महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड माना गया है मगर अभी वर्तमान में आधार कार्ड में त्रुटि को लेकर उसमें संशोधन होना के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है और आधार कार्ड केन्द्रों के चक्कर काटना पड़ रहा है विशेषकर महिलाओं कि आधार कार्ड केन्द्रों पर लम्बी कतारें देखी जा सकती है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नवीन साहु ऐलची ने प्रशासन व कलेक्टर साहब से समस्या से अवगत कराया है कि आधार कार्ड केन्द्रों पर संचालकों द्वारा ग्रामीणों से एक बार में एक हि संशोधन करने का नियम बताकर अनाप-शनाप शुल्क लिया जा रहा है जन्म तिथि मोबाइल नंबर पता या अन्य बदलाव का अलग अलग शुल्क वसूला जाता है ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं पुरुष अपनी मेहनत मजदूरी छोड़कर आधार कार्ड केन्द्रों पर आते है नियमों के नाम पर यहां भी ठगा जाता है
नवीन साहु ऐलची ने मांग कि है कि प्रत्येक पंचायत मे आधार केंद्र खोले जाए
रिपोर्टर-जीतेन्द्र सिंह
Leave a comment