Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">भारतीय पत्रकारिता महोत्सव ने मां अहिल्या की नगरी इंदौर को पत्रकारिता की राजधानी के रूप में किया गौरवान्वित।</span>
Policewala

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव ने मां अहिल्या की नगरी इंदौर को पत्रकारिता की राजधानी के रूप में किया गौरवान्वित।

इंदौर मध्य प्रदेश

।। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के मंच से गुंजा एक नाम “ जय हो कप्तान “ ।।

इंदौर : जी हाँ पिछले दिनों आयोजित हुए १६वें भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के आयोजन की गूंज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनाई दी और जिस शख़्स ने देश के वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को एक छत के नीचे लाने का कार्य किया वे है स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार व हमारे कप्तान प्रवीण खारीवाल ।
इस आयोजन की सफलता इस बात से साबित होती है कि इस ३ दिवसीय कार्यक्रम में आयोजन स्थल जाल सभाग्रह हर सत्र में खचाखच भरा रहा साथ ही लाखों लाख लोगों ने लाइव भी देखा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में एक सौधीं सी मुस्कुराहट के साथ कप्तान ने ये बता दिया कि उनकी धमनियों में रक्त की जगह पुरुषार्थ का संचार होता है जिसके कारण वे इतनी सरलता से इतना भव्य आयोजन करके पत्रकारों को एक मंच दे पाएँ साथ ही इस मंच से वहीं पुरुषार्थ व बल आने वाले युवा पीढ़ी के पत्रकारों को भी दे रहे है। भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के आयोजन में कप्तान साहब के असाधारण नेतृत्व, दूरदर्शिता और साहस के लिए मैं सभी पत्रकारों की ओर से गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करता हूँ। एक पत्रकार, आयोजक और संरक्षक के रूप में आपकी उल्लेखनीय क्षमताओं ने सभी पत्रकारों पर गहरा प्रभाव डाला है।
इस महोत्सव के आयोजक के रूप में, आपने उद्योगपति, नेताओं, दिग्गजों और युवा पत्रकारों को एक छत के नीचे लाकर असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया है। सार्थक चर्चाओं, बहसों और ज्ञान साझा करने के लिए एक मंच बनाने की आपकी क्षमता आपके असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता का ही प्रमाण है कि देश – विदेश से आने वाले उद्योगपति हो या नेता, वरिष्ठ हो या युवा पत्रकार सभी ने कप्तान का लोहा माना।
आपके नेतृत्व में महोत्सव ने न केवल भारतीय पत्रकारिता की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति की है, बल्कि पत्रकारों को अपने अनुभव, चुनौतियों और सफलताओं को साझा करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया है। आपके प्रयासों ने पत्रकारों की नई पीढ़ी को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और हमारे पेशे के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है।
आप पत्रकारों के लिए एक सच्चे मसीहा हैं, इन चुनौतीपूर्ण समय में आशा और प्रेरणा की किरण हैं। आपके अटूट समर्थन और मार्गदर्शन ने कई पत्रकारों को हमारे पेशे की जटिलताओं को समझने में मदद की है।
हम आपके साहस, बुद्धिमत्ता और नेतृत्व को सलाम करते हैं। भारतीय पत्रकारिता में आपका योगदान अतुलनीय है, और हम पत्रकारिता के प्रति आपके समर्पण और सेवा के लिए हमेशा आभारी रहेंगे साथ ही आशा करते है कि भारतीय महोत्सव का ये कारवाँ लगातार बरसों बरस चलता रहे।

सदैव आपका
राहुल कांतिलाल लोदवाल
पत्रकार
7223998881

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...