मंडला
मडला : आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचल क्षेत्र जनपद पंचायत मवई जिला मंडला के ग्राम पंचायत अंजनी ग्राम अंजनी माल खाल्हे टोला में विगत दिनों से निरंतर सूचना आ रही है उन्होंने कहा बिजली 3 दिन से बंद पड़ी है सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के लाइन मेन, विद्युत विभाग के समस्त जिम्मेदार अधिकारी के घोर लापरवाही के कारण दो तीन दिन से 58 घंटे से बिजली ठप्प पड़ी हुई है।
आपको बता दें इस साल अत्यधिक भीषण गर्मी के चलते दो तीन दिन बिजली बंद रहना ग्रामीणों के ऊपर क्या बीतती होगी यह समझने वाली समस्या है, जिससे आमजन को भीषण गर्मी के वजह से बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और शासन के सभी ऑनलाईन होने वाले कार्य भी बंद पड़ी है, ग्रामीणों ने बताया अंजनी सेक्टर के लाईनमैन जहर सिंह को फोन के माध्यम से जानकारी देने पर भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही मवई बिजली विभाग कार्यालय में भी फोन के माध्यम से जानकारी देने पर भी मेंटीनेंस कार्य नहीं किये जा रहे हैं, ना ही बिजली से फाल्ट का सुधार कार्य हो रही है विधुत विभाग की घोर लापरवाही से आज ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम अंजनी माल में 3 दिन से अंधेरे की रात गुजार रहे है आम जनता।
उन्होंने यह भी कहा बिजली फाल्ट समस्या से
विद्युत विभाग के बहुत ज्यादा घोर लापरवाही के चलते कहना है उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल जांच की मांग करते हैं अंजनी सेक्टर के कर्मचारी सहित विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच सिद्ध होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए।
निवेदक – ग्राम पंचायत अंजनी के ग्राम अंजनी माल खाल्हे टोला अंजनी के समस्त आम नागरिक।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment