मंडला
बकौरी शनि जयंती के अवसर पर 501 आम्रफलों से शनि देव का श्रृंगार
नक्खी माता शनि मंदिर बकोरी में इस वर्ष भी ज्येष्ठ मास की अमावस्या अर्थात 6 जून को पूरे हर्ष उल्लास और भक्तिमय तरीके से मनाया जा रहा है जहां गत वर्ष 1001 मोसंबी फल से श्रृंगार किया गया था वहीं इस शनि जयंती के अवसर पर 501केशर, लंगड़ा और तोतापरी प्रजाति के आम्रफल से श्रृंगार किया गया है। ग्राम बकोरी के नक्खी माता मंदिर परिसर में शनिदेव नवग्रह मंदिर में शनि जयंती कार्यक्रम के संयोजक डी के सिंगौर ने बताया कि शनि जयंती के दिन 6जून को प्रात: 7 बजे से पूजा हवन आरती का कार्यक्रम होगा। शाम 6बजे महाप्रसादी का वितरण होगा शाम 7.30बजे 108 दीपों से महाआरती होगी रात्रि 8.30 पर भक्तिमय संगीतमय नृत्य प्रतियोगिता और ओपन प्रश्न मंच का आयोजन किया जायेगा। कार्यकृममें सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यकृम समाप्ति पर श्रृंगारित आम्र फलों को प्रसाद के रूप में वितरण किया जायेगा। मंदिर से जुड़े भक्तगण नितिन साहू, अनिल गुप्ता, प्रवेश साहू, अजय झरिया, मोनू जायसवाल, कंठा बाबा जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं। नक्खी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता सचिव प्रकाश जैन कोषाध्यक्ष हरि पांडे ने सभी क्षेत्रीय नागरिकों और श्रृद्धालुओ से शनि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।
अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment