Policewala
Home Policewala बिना लायसेंस व बिना परमिट के संचालित 43 सवारी आटो वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही
Policewala

बिना लायसेंस व बिना परमिट के संचालित 43 सवारी आटो वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही

यातायात रायपुर 29 मई 2024

रायपुर छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बुधवार को शहर के भीतर संचालित सवारी आटो के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आटो वाहन का कागजात जैसे बिना लाईसेंस, परमिट, फिटनेस आदि चेक किये गये जिसमें बिना लाईसेंस 13, बिना परमिट 21 एवम् अन्य धाराओं के तहत कुल 43 आटो वाहन के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर वाहन जप्त की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो में चेकिंग प्वाइंट लगातर सवारी आटो रिक्शा चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत वाहन के कागजात जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, लायसेंस आदि चेक किया गया। चेकिंग कार्यवाही के दौरान बिना लायसेंस के आटो चलाने वाले-13, बिना परमिट के आटो संचालन पर-21 एवं अन्य धाराओं के तहत 09 आटो चालकों पर इस प्रकार कुल 43 सवारी आटो चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्यवाई कर जप्ती की कार्यवाही की गयी।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शहर के भीतर संचालित सवारी आटो चालक बिना कागजात के वाहन संचालित कर रहें है इस संबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चेकिंग ऑटो रिक्शा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर ही आटो वाहन के कागजात जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, लायसेंस आदि चेक जा रहा है खामी पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।
अपील:- सवारी आटो चालकों से अपील है वाहन के सभी कागजात सही होने पर ही वाहन संचालित करे। कागजात खामी पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...