पिपरिया,नर्मदापुरम मप्र
युवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विगत 12 मई से 21 जून तक चलाए जा रहे समर कैंप में शहर के 10 से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा लेकर अपना सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। समर कैंप के माध्यम से छोटे बच्चों को व्यायाम, योग प्राणायाम, मोटिवेशन, तथा खेलों के माध्यम से शारीरिक विकास किया जा रहा है, साथ ही तथा समय-समय पर समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा बच्चों को बौद्धिक प्रदान किया जा रहा है जिससे उनका नैतिक एवं चारित्रिक विकास हो सके।ज्ञातव्य है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान छोटे बच्चे घर पर ही रहते हैं तथा किसी भी प्रकार की गतिविधियों में भाग नहीं लेते जिसके कारण बच्चे दिनभर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, रात में लेट सोते हैं सुबह देर से उठते हैं जिसके कारण वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीछे रह जाते हैं। संकल्प फाउंडेशन ने इसी उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया है ताकि बच्चे विभिन्न गतिविधियों में संलग्न होकर व्यस्त रहें तथा मोबाइल से दूर रह सके। संकल्प फाउंडेशन के द्वारा चलित समर कैंप में बच्चे सुबह 5:30 बजे हेलीपैड ग्राउंड, पचमढ़ी रोड पर पहुंच जाते हैं। वहां लगभग डेढ़ घंटे तक विभिन्न गतिविधियों में संलग्न रहते हैं इन गतिविधियों से बच्चों में एक आत्मविश्वास का भाव भी जागृत हो रहा है। समर कैंप पूर्णत: है निशुल्क है। संकल्प फाउंडेशन के संचालक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह भी अपने 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को इस समर कैंप में अवश्य भेजें ताकि उनका भी सर्वांगीण विकास हो सके।
रिपोर्ट : रवि देजवार।
Leave a comment