Policewala
Home Policewala 12 वर्ष पूर्व हुईं (गुमशुदा) की हत्या के दो आरोपी नीरज व पुष्पा गिरफ्तार
Policewala

12 वर्ष पूर्व हुईं (गुमशुदा) की हत्या के दो आरोपी नीरज व पुष्पा गिरफ्तार

फिरोजाबाद

थाना उत्तर पुलिस को वर्ष 2012 में छोटेलाल की हुई हत्या का सफल खुलासा करते हुए गुमशुदा छोटेलाल की हत्या करने वाले अभियुक्त 1. नीरज पुत्र बुद्धसेन 2. पुष्पा पत्नी स्व0 सुनील निवासीगण मौहल्ला कृष्णा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को आज दिनांक 12-05-2024 को समय 07.10 बजे सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास दीवानी चौराहा कचहरी के पास से गिरफ्तार किया छोटे लाल पुत्र स्व0 महाराज सिंह निवासी सुदामा नगर (कृष्णा नगर) थाना उत्तर फिरोजाबाद की गुमशुदगी थाना उत्तर फिरोजाबाद पर दिनांक 13.02.2012 को दर्ज हुई थी जिसका कंकाल दिनांक 23.01.2023 को सुनील कुमार पुत्र बुद्धसैन व नीरज कुमार पुत्र बुद्धसैन निवासी कृष्णा नगर के बिक्री किये गये मकान के सीवर टैंक से बरामद होने के बाद मृतक छोटेलाल की शिनाख्त कपड़ो से मृतक के भाई धनीराम उर्फ धन सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी नई आबादी टापाखुर्द थाना उत्तर फिरोजाबाद के रूप में हुई
पूछताछ में आरोपी ने बताया मृतक छोटेलाल सुनील कुमार का भी दोस्त था जो सुनील कुमार के साथ जुआ खेलता था जिसके कारण सुनील कुमार ने अपने भाई नीरज कुमार की चल अचल सम्पत्ति को जुआ में बिक्री कर दिया तथा गिरवी रख दिया । जिसका विरोध जब अभियुक्त नीरज कुमार व अभियुक्ता पुष्पा देवी ने किया तो सुनील कुमार ने छोटेलाल का पक्ष लेते हुये अपने भाई व पत्नी से मारपीट की जिसका बदला लेने के लिये अभियुक्त नीरज कुमार अपने भाई सुनील कुमार के साथ घर पर लाकर 01. सुनील कुमार पुत्र बुद्धसैन 2. नीरज कुमार पुत्र बुद्धसैन 3. पुष्पा देवी पत्नी सुनील कुमार ने मिलकर छोटेलाल की हत्या करके घऱ में बने सीवर टैंक में लाश को छिपा दिया था और उस मकान को बिक्री कर दिया। मकान क्रय करने बाले उमेश चन्द्र द्वारा टैंक की सफाई करते समय टैंक से कंकाल तत्र मिले होने की सूचना थाने पर दी कंकाल तंत्र के साथ पाये हुये कपड़ो की शिनाख्त मृतक छोटेलाल के भाई ने की

रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...