Policewala
Home Policewala लिमरूआ स्कूल प्राचार्य एल पी सिंगौर हुए सेवानिवृत्त
Policewala

लिमरूआ स्कूल प्राचार्य एल पी सिंगौर हुए सेवानिवृत्त

विद्यालय परिवार ने किया भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन

मण्डला

शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमरूआ के प्राचार्य एवं जनशिक्षाकेन्द्र लिमरूआ के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद सिंगौर विगत 30.04.2024 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। विद्यालय परिवार ने इस अवसर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के नवप्रभारी प्राचार्य एम. एस. चौहान एवं शिक्षको ने एल पी सिंगौर के आत्मीय, सहृदय, मिलनसार, शांत, सहज कर्मठ व्यक्तित्व , एवं आदर्श शिक्षक कुशल नेतृत्व कर्ता ,आदर्श प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी के रुप मे उनके विशिष्ट एवं अविस्मरणीय कार्यो को रेखांकित करते हुए उनके अनुशासित एवं कर्मठ व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्री सिंगौर ने अपने लगभग 26 वर्षों के अद्वितीय कार्यकाल मे कुशल शैक्षिक प्रशासक के साथ साथ भौतिक शास्त्र एवं गणित जैसे कठिन विषयो का उत्कृष्ट शिक्षण कार्य किया। आपके सेवाकाल मे 08 वर्षो तक आपके अध्यापित विषयो का परीक्षाफल 100% एवं शेष वर्षों में 90% से अधिक रहा है। विदा लेते समय भी इस सत्र मे आपके कुशल मार्गदर्शन मे विद्यालय की कक्षा दसवी की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल 100% कक्षा 12 वी विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 100% एवं कला संकाय का 95.8% एवं कुल औसत परीक्षा परिणाम 97.14% रहा जो एक अविस्मरणीय उपलब्धि है। विद्यालय के नवप्रभारी प्राचार्य एम एस चौहान का भी इसमे पूर्ण सहयोग रहा। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय को एक स्मार्ट बोर्ड एवं एक वाटर कूलर प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। आज के इस भावभीने कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक संजीव दुबे ने किया। उन्होंने भावपूर्ण विदाई गीत गाकर वातावरण को बहुत ही भावुक बना दिया। अंत मे विदा लेते हुए प्राचार्य एल पी सिंगौर ने अपने कार्यकाल मे सभी शिक्षको, कर्मचारियों जन शिक्षक द्वय श्री मर्सकोले एवं अरविंद सिंगौर तथा संकुल के सभी शिक्षको का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं एवं आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा देते हुए आश्वस्त किया। कि जब भी विद्यालय को मेरी जरूरत होगी मै सदैव तैयार रहूँगा।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं हवेली बम्हनी बंजर स्कुल के प्राचार्य विजय ठाकुर, हाई स्कूल ग्वारी प्राचार्य सुनील यादव, हाईस्कूल जहरमउ के प्रमारी श्री नामदेव, श्री सिंगौर के परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। स्वल्पाहार पश्चात सभी आदरणीय श्री सिगौर को सम्मान के साथ घर तक छोड़ने गये।

रिपोर्टर अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव का हुआ आगमन

नरसिंहपुर स्वर्गीय मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि, कैबिनेट...

कोतवाली पुलिस ने कट्टा कारतूस बनाने वाले गिरोह को मय कट्टा कारतूस एवं कट्टा बनाने की सामग्री के साथ धर दबोचा

टीकमगढ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने एवं विक्रय...

थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब मात्रा 387 लीटर कुल कीमती 1,98,500/- रु., की सहित आरोपी को किया गया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने...