इंदौर मध्य प्रदेश
साध्विवर्या श्री महावीरनिधि श्रीजी म.सा. आदिठाणा का चातुर्मास इंदौर में
जैन रत्न राजेश जैन युवा ने बताया कि पुण्य सम्राट के पट्ट्धर परम पूज्य गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीजी म.सा. आदि साधू – साध्वी की निश्रा में वर्ष 2024 का वर्षावास पेपराल, जिला बनासकाठा (गुजरात) में होगा।
इंदौर के सैकड़ो गुरु भक्त सहित सम्पूर्ण राष्ट्र से सौधर्मवृहतपोगच्छीय जैन श्रीसंघ के करीब 50 से ज़्यादा संघो ने हजारो जनभेदनी की उपस्थिति में गुरुजन्म भूमि पेपराल जिला बनासकाठा, उत्तर गुजरात उपस्थित होकर भावविभोर विनती प्रस्तुत की आचार्य श्री में सभी की विनती को शिरोधार्य करते हुए कहा की आप सबकी गुरु भक्ति अनमोल है, परतु मुझे एक जगह ही चातुर्मास करना है। अतः वर्ष 2024 का चातुर्मास गुरु जयंतसेन जन्मभूमि पेपराल, जिला बनासकाठा (गुजरात) में होगा। विदित है कि आचार्य श्री कि निश्रा में पूरे राष्ट्र भर में 500 से ज्यादा संघ आपकी आज्ञा से सामाजिक, धार्मिक एवं पारमार्थिक कार्य कर रहे है। आपने सम्पूर्ण भारतवर्ष के अपनी आज्ञा में रहे वाले साधू – साध्वी के आगामी चातुर्मास की घोषणा की।
आपके अज्ञानुवर्तनी श्री कल्पलताश्रीजी म.सा. आदि का भरतपुर (राज.) में, श्री आत्म्दर्शनाश्रीजी म.सा. आदि का हैदराबाद (आ.प्र.)में, श्री पुण्यदर्शना श्रीजी म.सा. आदि का अहमदाबाद (गुजरात) में, श्री अमितदृष्टा श्रीजी म.सा. आदि का मुंबई (महा.) में, श्री चरित्रकला श्रीजी म.सा. आदि का पारा (म.प्र.) में, श्री शाश्वतप्रिया श्रीजी म.सा. आदि का धार (म.प्र.) में, श्री अमृतरसा श्रीजी म.सा. आदि का उज्जैन (मप्र) में, श्री सिद्धरत्नविजयजी म.सा. आदि का निदोड़वेलु (आ.प्र.) में, श्री संयमरत्नविजयजी म.सा. आदि का जयपुर (राज.) में, श्री जीनागमरत्नविजयजी म.सा. आदि का नवसारी (गुजरात) में, श्री निपूर्णरत्नविजयजी म.सा. आदि का अहमदाबाद (गुजरात) में, श्री अमितद्रष्टा श्रीजी म.सा. आदि का खेतवाडी (मुंबई) में, श्री कल्प्रेखा श्रीजी आदि का भायंदर (मुंबई) में, श्री भाग्यकला श्रीजी म.सा. आदि का पार्ला (मुंबई) में, श्री अनंतद्रष्टा श्रीजी आदि बोरीवली (मुंबई) में, श्री अनंतद्रष्टा श्रीजी म.सा. आदि का पालीताणा (गुजरात) तीर्थ में, श्री शासनलता श्रीजी म.सा. आदि का जालोर (राज.) में, श्री विज्ञानलता श्रीजी म.सा. अदि का सियाणा (राज.) में, श्री महावीरनिधि श्रीजी म.सा. आदि का इंदौर (म.प्र.) में, श्री आध्यात्मकला श्रीजी म.सा. आदि का पाटण (गुजरात) में, श्री कुमुद्प्रिया श्रीजी म.सा. आदि का पाटण (गुजरात) में , श्री चिरागकला श्रीजी म.सा. आदि का आणंद (गुजरात) में, श्री संवेगप्रिया श्रीजी म.सा. आदि का ऊंझा (गुजरात) में, श्री आज्ञानिधि श्रीजी म.सा. आदि का बीजापुर (आ.प्र.) में, श्री अनंतद्रष्टा श्रीजी म.सा. आदि का सुरत (गुजरात) में, चातुर्मास होगा।
राजेश जैन युवा – 9425065959
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment