Policewala
Home Policewala एसई ने सिलोंडी जेई को मुख्यालय में ना रहने पर काटा नोटिस
Policewala

एसई ने सिलोंडी जेई को मुख्यालय में ना रहने पर काटा नोटिस

कटनी मध्यप्रदेश

सेवा शर्त नियम अनुसार किसी भी शासकीय कर्मचारी को अपने कार्यालय हेड क्वार्टर के आसपास मुख्यालय में ही रहने की निर्देश समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा दिए जाते हैं लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारी इन आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं
आदर्श आचार संहिता मैं सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में रहना है इस आदेशों के बावजूद सिलोंडी जे ई मुख्यालय में नहीं रुकते है इसी के चलते कटनी अधीक्षण यंत्री श्रीराम पांडे ने सिलोंडी विद्युत उपकेंद्र के कनिष्क अभियंता अभिषेक गड़ेवाल को मुख्यालय में ना रहने पर नोटिस काटने की बात कही है
गत रात्रि में 12:00 बजे दशरमन विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के 33 केवी की लाइन का जम्फर टूट जाने पर ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा जे ई से संपर्क किया गया लेकिन ना तो उन्होंने फोन उठाया और ना ही मुख्यालय में उपस्थित रहे सूत्रों की माने तो जे ई अभिषेक गड़ेवाल शाम 5 से 6:00 बजे अपने कार्यालय क्षेत्र छोड़कर अपने सिहोरा कटनी के घर चले जाते हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सुबह कटनी अधीक्षण यंत्री श्रीराम पांडे को की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहना चाहिए अगर वह मुख्यालय में नहीं है उनके द्वारा यह गलत किया गया है उनको नोटिस काटा जाएगा और मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया जाएगा

गोपालपुर विद्युत उपकेंद्र बनने के बाद भी नहीं हुई समस्या से निजात
आनन फानन में गोपालपुर विद्युत उपकेंद्र चालू किया गया है जिसमें मुरवारी 132 केवी से सीधी सप्लाई गोपालपुर पावर हाउस के लिए देना था लेकिन सिलोंडी जे ई मनमानी के कारण दशरमन 33 केवी से ही गोपालपुर की लाइन जोड़कर विद्युत उपकेंद्र को चालू कर दिया गया है जिसका खामियाजा यह हो रहा है कि दिनभर में सैकड़ो ट्रिपिंग आ रही है और 33 केवी का जम्फर लगातार रोजाना टूट रहा है जबकि नियम अनुसार मुरवारी 132 केवी से सीधी लाइन गोपालपुर पावर हाउस के लिए देना चाहिए था तो विद्युत की इतनी बड़ी समस्या नहीं आती लेकिन जिस दिन से गोपालपुर सब स्टेशन प्रारंभ किया गया है पूरे क्षेत्र में विद्युत की तरह ही त्राहि मची हुई है सोचने लायक बात है कि किसके दबाव में आकर विद्युत विभाग द्वारा गोपालपुर विद्युत उपकेंद्र को बिना पूर्णता के चालू किया गया

श्रीराम पांडेय एस ई कटनी
सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने के लिए निर्देशित किया गया है सिलोंडी जे ई के द्वारा मुख्यालय में नहीं रहा जा रहा है तो उन्हें नोटिस काटा जाएगा

सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...