जिला- सिवनी (म.प्र.)
समाचार
सिवनी 30 मार्च 24/ शनिवार 30 मार्च को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डाक मत पत्र एवं होम वोटिंग की सुविधा माध्यम से होने वाले मतदान की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु की कुल 246 मतदाताओं तथा 135 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के माध्यम से मतदान करने की सहमति दी गई है। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं के लिए पीओ एवं पी1 के साथ ही अन्य मतदान कर्मी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर निर्धारित रुट से मतदाताओं के घर पहुँचगें। उन्होंने बताया सम्पूर्ण वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसी तरह सिवनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 47 मतदाताओं के लिए पांच रूट, बरघाट विधानसभा क्षेत्र के 96 मतदाताओं के लिए 10 रूट, केवलारी विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदाताओं के लिए 17 रूट तथा लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदाताओं के लिए कुल 8 रूट बनाए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से होम वोटिंग के अवलोकन के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चिनाप, डाक मतपत्र प्रभारी श्रीमती पूर्वी तिवारी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन में सर्वाधिक मतदान कराने वाले जिले के 12 बीएलओ हुए पुरूस्कृत
सिवनी 30 मार्च 24/ कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सिवनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष-3 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदाय पुरूस्कृत किए गए हैं। जो निम्नानुसार है- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 114 बरघाट के मतदान केंद्र बावली के बीएलओ श्री अनिल डहरवाल, उलट मतदान केंद्र के बीएलओ श्री बसंत राव उइके, डुंगरिया मतदान केंद्र के बीएलओ श्री इंद्रराज हुई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 115 सिवनी के मतदान केन्द्र बाम्हनवाड़ा के बीएलओ श्री खेमराज धुर्वे, मतदान केन्द्र भुरकलखाप के बीएलओ श्री खेमचंद सोनी, मतदान केन्द्र लाटगांव के बीएलओ श्री चेतराम कुशवाहा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 116 केवलारी के मतदान केन्द्र देवझिर के बीएलओ श्री रमेश यादव, मतदान केन्द्र घरगोदी के बीएलओ श्री युवराज सिंह बट्टी, मतदान केन्द्र खापा के बीएलओ श्री संतोष राजपूत एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 117 लखनादौन के मतदान केन्द्र सिवनीटोला के बीएलओ श्री नोखेलाल चौकसे, मतदान केन्द्र भानेरी के बीएलओ श्रीराम काकोड़िया एवं मतदान केन्द्र पटरी के बीएलओ श्री कृष्ण कुमार बाकले पुरुस्कृत होंगे।
छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली-मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का दिया संदेश
सिवनी 30 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में सतत मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित हैं। वोटर अवेयरनेस ग्रुप एवं अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं के मध्य पहुंचकर मतदान करने के महत्तव को बताते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान दिवस आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की जा रही है। स्कूलों में भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली मेहंदी सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत जारी कार्यवाही
22 लीटर अवैध शराब जप्त कर 3 पर आपराधिक प्रकरण दर्ज
सिवनी 30 मार्च 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जारी आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में संदिग्ध ठिकानों, होटलों, ढाबों में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा विगत दिवस सिवनी गंजवार्ड निवासी दुलारी बाई पत्नी दुलीचंद के मकान में अवैध शराब रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 23 पाव देशी प्लेन मदिरा, 38 पाव विदेशी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया है। कार्यवाही की कड़ी में ग्राम मोहगॉव सड़क स्थित राय ढाबा में कार्यवाही कर बीयर की 16 बोतल एवं प्रशांत टी-स्टॉल से 5 बोतल बियर, 4 पाव देशी प्लेन शराब, 1-1 पाव इम्पीरियल ब्लू एवं रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद कर संबंधितों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है। इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा 10 हजार रुपए अनुमानित कीमत की लगभग 22 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए तीन आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किए गए। छापामार कार्यवाही में आबकारी सिवनी मण्डल के अंतर्गत शहर, उत्तर और दक्षिण वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा।
रिपोर्ट:- जितेंद्र बघेल
Leave a comment