नारायणपुर,
27 मार्च 2024 – 53वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० के द्वारा आज हाल ही में स्थापित कस्तूरमेटा सी०ओ०बी० में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन श्री अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में कस्तूरमेटा व आस-पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें डॉ० हटकर सुमन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों के स्वस्थ्य का जाँच की गयी और जरूरी दवाईयों, मेडिकल संबंधी स्वास्थ्य उपकरणों आदि का वितरण कर ग्रामीणों को उनके स्वस्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओं के लिए घर में इस्तेमाल व स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन, खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले औजार जैसे- गैती, फावडा, दराती एवं अन्य आवश्यक घरेलू सामग्रीयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में गाँव के सरपंच, ग्रामीणों एवं युवाओं को उपस्थित
अधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके इस अति नक्सल प्रभावित एवं तमाम बुनियादी आवश्यकताओं के लिए पिछड़े इलाके में आई०टी०बी०पी० आप सबकी सेवा और सुरक्षा के लिए तैनात है, साथ ही ग्रामीणों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं और युवाओं को सेना में अग्निवीर तथा आई.टी.बी.पी., बस्तर फाईटर्स एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती संबन्धी जानकारी दी गई। इस अवसर पर 53वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी. की ओर से श्री आयुष दीपक (उप सेनानी), डॉ० हटकर सुमन (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), श्री अभिजीत व्यास (सहायक सेनानी) एवं अन्य पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रकार समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से अबूझमाड़ के अति-नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों की सहायता एवं सेवा कर केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में आई.टी.बी.पी. की 53वीं वाहिनी लोगों को जागरूक करती रहती है।
गणेश वैष्णव
Leave a comment