Policewala
Home Policewala थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर अंतर्गत पेट्राल पंप पर हुयी 05 लाख रूपयों की लूट का पर्दाफाश ।
Policewala

थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर अंतर्गत पेट्राल पंप पर हुयी 05 लाख रूपयों की लूट का पर्दाफाश ।

इंदौर मध्य प्रदेश
क्राईम ब्रांच एवं थाना छोटी ग्वालटोली की संयुक्त कार्यवाही में लूट करने वाले तीन आरोपियान गिरफ्तार ।
आरोपियानों के  कब्जे से लूटे गये रुपयो में से 2,47,000/- दो लाख सैतालिस हजार रुपये रखा हुआ काले रंग का बैंग एवं अपराध में प्रयुक्त की गई मोटर सायकल जप्त की गई ।
आरोपियानों द्वारा अपने परिचित को लूटने की योजना दोस्तो के साथ बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।
 इंदौर
कमिश्नरेट में हो रही लूट एवं संपत्ति संबीधी आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
      उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना छोटी ग्वाल टोली की टी  द्वारा छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र के आनंद पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही गई ।
घटना का संक्षिप्त विवरण                        फरियादी सुनिल पिता पूनमचन्द शर्मा उम्र 50 साल निवासी 201 ब्रजनयनी कालोनी लिम्बोदी थाना तेजाजीनगर इन्दौर के व्दारा थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर पर आकर बताया कि उसके सेठ दीपक पिता धीरज सिंह के साथ प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता हैं और दिनाँक 28/02/2024 को शाम को सेठ ने 05 लाख रूपये महेन्द्र को नवलखा चौराहा इन्दौर पर देने के लिये दिये थे। जिसके बाद फरियादी ने उक्त रूपये अपनी एक्टिवा गाङी की डिग्गी में काले रंग के बैग के अन्दर रख दिये और आनन्द पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवा रहा था, तभी दो अज्ञात बदमाश एक मोटरसायकल काला – लाल रंग की  पट्टे वाली दो पहिया वाहन से पीछे से आये और डिग्गी में से बैग लूटकर फरियादी को धक्का देकर नीचे गिराकर लूट करके भाग गये।
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाही- फरियादी सुनिल पिता पूनमचन्द शर्मा थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर पर अप.क्र.-52/2024 धारा-392,34 भा.द.वि. का पंजीबध्द कराया गया। मोटरसायकल सवार अज्ञात दो आरोपी और लूटे गये 05 लाख रूपये की तलाश में श्रीमान थाना प्रभारी व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये। थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर की एक टीम गठित की गयी और घटना स्थल आनन्द पेट्रोल पम्प के पास के सीसीटीवी विडियो फुटेज में घटना करते हुए दोनों अज्ञात आरोपीगण दिखायी दिये एवं फरियादी से विस्तृत पूछताछ पर घटना के रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटरसायकल से फरियादी सुनिल शर्मा का पीछा करते हुए दिखायी दिये । बाद घटना स्थल आनन्द पेट्रोल पम्प के पास के सीसीटीवी विडियो फुटेज में घटना करते हुए दोनों अज्ञात आरोपीगण दिखायी दिये। जिनकी तलाश हेतु थाना छोटी ग्वालटोली की टीम के साथ में अपराध शाखा की टीम को आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आंनद पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाले आरोपियान इंदौर शहर लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल से घुम रहे हैं मुखिबर की सूचना पर  मुताबिक योजना के मुखबिर के बताये अनुसार आरोपियान (1). धीरज उर्फ चिंटू पिता चंद्रप्रकाश बागवान उम्र 24 साल नि कबीरपुर हाट पिपलिया जिला देवास (2). अमीन पिता जाकिर शेख उम्र 23 साल नि शेरवानी चौक हाट पिपलिया देवास, (3). अजय पिता मुरलीधर चौहान उम्र 24 वर्ष नि ग्राम खजुरिया हाट पिपलिया देवास को पकडा।
 जिसने अपराध के बारे में पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया और बताया कि आरोपी धीरज उर्फ चिन्टू फरियादी सुनील शर्मा के मालिक दीपक भामी को जानता हैं वह हाट पिपलिया का ही रहने वाला हैं और दीपक के पास लेनदेन का काफी पैसा रहता हैं । उसके बाद धीरज ने अपने मित्र अमीन एवं अजय के साथ मिलकर दीपक को लूटने की  योजना बनाई और दिनांक 28.02.2024 को योजनाबद्ध तरीके से लूट को अंजाम दिया जिसमे आरोपी धीरज द्वारा दीपक भामी की कार में वैठकर अन्य दो आरोपियों अमीन एवं अजय को  बाराबर सुनील शर्मा की लोकेशन देता रहा एवं पैसा की जानकारी देता रहा सही मौका पाकर आरोपियान अमीन एवं अजय जो अमीन की मोटर  सायकल बजाज पल्सर बिना नम्बर की पर थे और सुनील शर्मा से आनंद पेट्रोल पम्प छोटी ग्वाल टोली पर पेट्रोल भरवाते समय रुपये से भरा बैंग लूट लिया और रुपये आपस में बाट लिये ।
उक्त अपराध में आरोपियो गिरफ्ती एवं लूट के रुपये की बरामदगी में थाना छोटी ग्वाल टोली एवं क्राईम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...