गुरुग्राम
हर वर्ष 27 फ़रवरी को विश्व एनजीओ दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर सुधा फ़ाउंडेशन ने एनजीओ दिवस ए ब्लॉक सीनियर सिटिज़न पार्क साउथ सिटी गुरुग्राम में मनाया । समाज सेवी , कार्यकर्ता , सहयोगी , दान दाताओं सहित विभिन्न लोगों ने इस कार्यक्रम में सहर्ष भाग लिया । ब्लू ग्रास टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की मोना मरवाहा और पूजा गेस्ट ऑफ़ ऑनर थीं।
सुधा के चेयरमैन गोपाल कृष्ण भटनागर ने लोगों के यह पूछने पर कि यह दिवस क्यों मनाया जाता है, बताया कि यह खास दिन गैर सरकारी संगठनों के महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उनका समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है । यह दिन गैर-सरकारी संगठनों और उन लोगों के अथक प्रयासों का सम्मान करता है जो हर किसी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कार्य रत हैं । सुधा की अध्यक्षा दीप्ति गोयल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि हमारी एनजीओ, आम तौर पर सार्वजनिक या सामाजिक कल्याण लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए स्थापित की गई है । यह ग़रीब लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल, उनकी मदद उनके बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा आदि में पिछले 15 साल से कार्य कर रही है । सुधा के जनरल सेक्रेटरी अजय गोयल ने विगत 15 वर्षों में की गई सेवाओंका लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।साथ ही उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए , हरियाणा प्रान्त को हरा भरा बनाने के लिए, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लोगो का आवाहन भी किया । उन्होंने लोगों को जीरो वेस्ट और जीरो प्लास्टिक प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध मलिबु टाउन ,गुरुग्राम की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी स्नेह लता कसेरा ने कहा कि परिस्थितियों के सामने झुकें नहीं बल्कि दोगुने साहस के साथ उठें और आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहें। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा जरिया है जो आपको समाज में बेहतर पहचान दिला सकता है इसलिए शिक्षित बनें और संघर्ष करते रहें।उन्होंने सुधा सोसाइटी फाउंडेशन प्रबंधन टीम को “सर्वोच्य सेवा कल्याण सम्मान” से सम्मानित किया। इस अवसर पर 25 समाज सेवक कार्यकर्ताओं जिन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में कोरोना काल में पर्यावरण सुधार में योगदान दिया उन को “सुधा समाज सेवा पुरस्कार” प्रदान किया गया ।
( राष्ट्रीय ब्यूरो)
Leave a comment