इंदौर मध्य प्रदेश ब्रम्ह वेद रायपुर भी सडनडेथ में रोमांचक जीत के साथ अंतिम आठ में
इंदौर
14 फरवरी 2024 । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में आयोजित एवं मोयरा सरिया व खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्रायोजित 29वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में देश की दिग्गज टीमों के बीच इन्दौर की टीमें भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है। बुधवार को हुए मुकाबले में इन्दौर एकेडमी इन्दौर ने बड़ा उलटफेर करते हुए रब्बानी कामठी नागपुर को 3-1 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं ब्रम्ह वेद रायपुर ने रोमांचक मुकाबले में साई त्रिवेंद्रम को सडनडेथ में 6-5 से हराकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
नेहरू स्टेडियम मैदान पर खेली जा रही इस अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा के दूसरे चरण में दिन प्रतिदिन हजारों दर्शक मुकाबलों को देखने के लिए उमड़ रहे है। हजारों दर्शकों की उपस्थिति बाहर से आई टीमों का के साथ स्थानीय टीमों का हौसला बढ़ा रही है। बुधवार को हुए पहले मुकाबले में ब्रम्हवेद रायपुर ने साई त्रिवेंद्रम को सडनडेथ में 6-5 से मात दी। पूरे मैच में त्रिवेंद्रम की टीम हावी रही, लेकिन किस्मत को और मंजूर था। निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। त्रिवेंद्रम की टीम ने शुरू में अच्छे मूव बनाए, लेकिन वह गोल में तब्दील नहीं हो सके। दूसरे हाफ में रायपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन अंतिम सिटी बजने तक कोई गोल नहीं हो सका। मैच का फैसला करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, लेकिन इसमें भी दोनों टीमें 5-5 गोल कर बराबरी पर रही। इसके बाद सडनडेथ में फैसला निकला, जिसमें ब्रम्हवेद रायपुर की टीम 6-5 से जीत हासिल की।
दूसरे मुकाबले में पूरे मैच में रब्बानी क्लब कामठी और इन्दौर एकेडमी इन्दौर के मध्य जोरदार मुकाबला हुआ। लेकिन गोल करने में इन्दौर एकेडमी आगे निकल गई और यह मैच 3-1 से अपने नाम किया। इन्दौर एकेडमी के लिए 17वें मिनट में मोहन टांडी ने 25 गज की दूरी से जोरदार शाट मारा और गेंद गोलकीपर के ऊपर से निकलकर गेंद गोलपोस्ट में समा गई। एक गोल से पिछड़ने के बाद रब्बानी ने इन्दौर एकेडमी के गोलपोस्ट पर जोरदार हमला बोला, लेकिन गेंद गोल पोस्ट से टकराकर बाहर चली गई। पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हो सकी। रब्बानी क्लब अपने चित परिचित अंदाज में छोटो-छोटे पास से खेलते रही और इन्दौर एकेडमी की टीम बड़े-बड़े पास से खेलती रही। दूसरे हाफ में 50वें मिनट में मोहन टांडे ने एक और गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। रब्बानी की टीम के लिए पहला गोल मो. मस्तजेब ने 60वें मिनट में किया और गोल अंतर को कम करने की कोशिश की। इसके बाद इन्दौर के लिए तीसरा गोल 75वें मिनट में अक्षय चौहान ने किया। इस मैच में इन्दौर की टीम का खेल देखने लायक था। रब्बानी के लिए कुछ फैसले उनके पक्ष में नहीं गए, जिससे वह पिछड़ गई।
मैचों के दौरान सावन सोनकर, डीआईजी मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ट्रैफिक अरविंद तिवारी, केके गोयल, बिष्णु बिंदल, पिल्लू कौशल, विधायक प्रतिनिधि रानू अग्रवाल व नितेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत मनीष मित्तल, गोविंद शर्मा, रानू अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पारस जैन, टिल्लू पहलवान, अशोक जैन, पी.एल. गौहर, आजाद पटेल हाजी, जमना सिलावट, नारायण खरबड़ीकर ने किया।
बुधवार को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले
1. एम.ए.टी. फुटबाल क्लब दिल्ली वि. जागरण लेक सिटी भोपाल
2. एम.ई.जी बैंगलोर वि. बैंक आफ बड़ौदा मुंबई
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment