पिपरिया, नर्मदापुरम म प्र।
आज पिपरिया नगर के सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन में युवाओं के विकास तथा क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग क्लासेस एवं शारीरिक प्रशिक्षण देने वाली संस्था संकल्प फाउंडेशन की आज तृतीय वर्षगांठ मनाई गई।
इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ज्ञातव्य है कि जनवरी 2021 में भूतपूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव, आसिफ खान एवं पोहप सिंह पटेल के द्वारा कुछ विद्यार्थियों के साथ शुरू की गई संकल्प फाउंडेशन संस्था के आज 3 वर्ष पूरे हो गए। इन 3 वर्षों में संस्था के 50 से ज्यादा विद्यार्थी सेना, अर्ध सैनिक बल, रेलवे तथा विभिन्न शासकीय विभागों में चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
संस्था तीन वर्षों से समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं कोचिंग तथा फिजिकल ट्रेनिंग पूर्णतः निशुल्क देती है।
संकल्प फाउंडेशन में पिपरिया एवं बनखेड़ी क्षेत्र के पूर्व सैनिक अपना योगदान दे रहे हैं।
संकल्प ने अपना विस्तार पिपरिया के अलावा बनखेड़ी तहसील में भी किया है। बनखेड़ी तहसील में पूर्व सैनिक करीम बेग तथा सूबेदार मेजर आर पी पांडे के नेतृत्व में बनखेड़ी में भी निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दिया जाता है ।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के मेजर जनरल (रिटा.) श्याम श्रीवास्तव(भोपाल), विशिष्ट अतिथि राजश्री राठी,एवं अनीता सोनी (पिपरिया) तथा अध्यक्षता किशोर राजपूत(पिपरिया) जी के द्वारा की गई इस अवसर कर्नल (रि.टा) पी.डी. धर, विंग कमांडर(रि.टा) (भोपाल) मेजर (रि.टा.)पीएम पहाड़िया (इटारसी) तथा पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर, इटारसी एवं पचमढ़ी के सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल हुए।
संस्था के लगभग 300 विद्यार्थियों तथा उनके सैकड़ो अभिभावको के साथ साथ बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी, एवं सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए को भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव एवं निरंजन वैष्णव के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन तथा प्रेरक उद्बोधन दिया गया तथा संकल्प के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत।
कार्यक्रम में समाजसेवी सुखदेव कलोटी ने संकल्प फाउंडेशन का प्रतिवेदन पेश किया जिसमें उन्होंने संकल्प फाउंडेशन के द्वारा क्षेत्र में दिए गए योगदानों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा पिपरिया के समस्त पत्रकारों का साल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में चंद्र मेडिकल स्टोर के दीपक साहू के द्वारा संकल्प फाउंडेशन के 12 विद्यार्थियों को उच्च प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। यह आयोजन पूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया जिसमें समस्त नर्मदा पुरम जिले के सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल हुए
Leave a comment