Policewala
Home Policewala धार्मिक स्थलों तथा डी जे. संचालकों के चलित डी.जे. साउन्ड बाक्स के ध्वनि तीव्रता की जांच की गई
Policewala

धार्मिक स्थलों तथा डी जे. संचालकों के चलित डी.जे. साउन्ड बाक्स के ध्वनि तीव्रता की जांच की गई

जिला सीधी


राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार 26.12.2023 को कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में नियमों के क्रियान्वन हेतु एस.डी.एम. गोपदबनास, सी.एम.ओ. नगर पालिका, कोतवाली सीधी एवं जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी के साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा सीधी शहर में स्थित 02 मस्जिद जूना मस्जिद एवं मिश्रा कालोनी में स्थित छोटी मस्जिद के साथ-साथ राम जानकी मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थापित हनुमान मंदिर एवं 02 डी जे. संचालकों के चलित डी.जे. साउन्ड बाक्स का ध्वनि मापन कार्य सम्पादित कर उनकी आवाज तीव्रता निर्धारित मानक के अनुरूप फिक्स कर इसी तीव्रता से चलाये जाने की समझाइस दी गई एवं सभी को सचेत किया गया। जिला स्तरीय टीम में सी.एम.ओ. सीधी के प्रतिनिधि के रूप में श्री मगलेश्वर सिंह, टी.आई. कोतवाली अभिषेक उपाध्याय एवं उनका दल तथा डूडा के अधिकारी ललाराम तिवारी एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तरफ से एम.पी. तिवारी, उपयंत्री एवं जिला सीधी प्रभारी व नरेन्द्र तिवारी, प्रयोगशाला सहायक के साथ यह कार्य सम्पन्न हुआ।

नगर भ्रमण चेतना के दौरान जूमा मस्जिद के इमाम जनाब खैरूदीन एवं अकरम खान एडवोकेट और मिश्रा कालोनी मस्जिद के इमाम मो यूसुफ खान तथा रोहित डी.जे. के संचालक यमुना भुजवा, पूजा डी.जे. के संचालक राजमणि भुजवा एवं अन्य उपस्थित आम जन को समझाइस देते हुए कहा गया कि किसी भी दशा में लाउड स्पीकर एवं डी.जे. साउन्ड बाक्स का उपयोग सीमा एवं निर्धारित मानक से अधिक आवाज पर संचालित न किया जाए अन्यथा उक्त कृत्य पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...