सरवाड़/केकडी़
उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर सरवाड़ उपखंड के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई।बैठक में उपखंड अधिकारी भाटी ने भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना,विश्वकर्मा योजना,किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री पोषण योजना,जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना, जन धन योजना,जीवन ज्योति योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,पीएम प्रणाम,नैनो फार्टिलाइजर योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने,योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने,योजनाओं संबंधी जागरूकता एवम योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। भाटी ने बताया कि ये यात्रा 26 जनवरी 2024 तक रहेगी।बैठक में तहसीलदार सरवाड़ हरेंद्र सिंह, दिनेश यादव तहसीलदार टांटोटी,रामेश्वर झारोटिया cbeo,सुधीर पाठक बीडीओ सरवाड़,कविता पन्नीकर बीसीएमएचओ सरवाड़,सत्येंद्र आचार्य acbeo सरवाड़ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment