Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">घंसौर पुलिस ने पकड़ा 407 किलो गांजा घंसौर – घंसौर पुलिस को शनिवार के दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है</span>
Policewala

घंसौर पुलिस ने पकड़ा 407 किलो गांजा घंसौर – घंसौर पुलिस को शनिवार के दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है

घंसौर

बता दे की घंसौर पुलिस ने लगभग एक कंटेनर से 407 किलो गांजे बरामद किया । जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक जबलपुर जॉन उमेश जोगा , उप महा निरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान मादक पदार्थ गांजा, के तहत सिवनी जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा सिवनी के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घंसौर सुश्री नम्रता सोंधिया एवं थाना प्रभारी घंसौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों की कार्यवाही के दौरान आरोपियों की कोशिश नाकाम करते हुए दिनांक 9.12.2023 सुबह 11:00 बजे एडीजी जोनल कार्यालय की नारकोटिक्स आम सूचना टीम के मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक कंटेनर संदिग्ध है

 

जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही हमराह स्टाफ आर .684 संजय मनकर , आर 599 पंकज पास्कर और 608 हेम कुमार , सैनिक 193 करन सिंह को अवगत कराया गया जो की पूर्व से ही नाकाबंदी कर निचली तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे वाहन चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्ति पर एक कंटेनर तेजी से अफरा तफरी में ट्रक चलाते हुए आ रहा था जिसे रोका गया जो कंटेनर ट्रक क्रमांक NL01Q5421 का चालक अपने कंटेनर ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा था राहगीर श्रीकांत यादव , जाम सिंह यादव की मदद से रेड कार्यवाही की गई कंटेनर ट्रेक क्रमांक NL01Q5421 आते हुए दिखाई दिया हमराह स्टाफ की मदद से रोका गया तथा वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम हर मोहन जगत पिता नरसिंह जगत उम्र 50 साल निवासी बीनापुर थाना बोडन जिला नौपाड़ा उड़ीसा का होना बताया उसे 50 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत वैज्ञानिक अधिकार से अवगत कराया गया हमराह स्टाफ के समक्ष कंटेनर ट्रक क्रमांक NL01Q5421 के पीछे का डाला खुलवाकर चेक किया तो डाला खाली पाया गया ट्रक के केबिन को चेक किया गया जिसमें ड्राइवर सीट के पीछे एक प्लाई का दरवाजा दिखा जिससे खोलने पर गुप्त चैंबर मिला जिसे चेक करने पर चेंबर के अंदर ब्राउन रंग के टेप में लपटी कुल 15 नग प्लास्टिक की बोरी एवं एक सफेद रंग की बोरी रखी मिली बोरियों को केबिन से बाहर निकल गया सभी 16 बोरियों को प्रथक प्रथक खोलने पर सभी बोरियों के अंदर छोटी-छोटी हरा सफेद रंग की पन्नियों के पैकेट में हरि पत्तीदार बीज युक्त नमीयुक्त वानस्पतिक गंध जैसा पदार्थ होना पाया गया । रगड़कर सूंघकर देखा गया जो गांजा जैसी गंध होना पाया गया जिसकी पुष्टि हमराह स्टाफ द्वारा भी जाकर पंचनामा तैयार किया गया । मादक पदार्थ गांजा को 27 प्लास्टिक पन्नियों में पृथक पृथक 15-15 किलो बोरियों में एवं एक बोरी में 2 किलो भरकर टोटल करने पर कुल 28 बोरी में कुल 407 किलो गांजा प्राप्त हुआ ।हर मोहन जगत पिता नरसिंह जगत उम्र 50 साल निवासी बिनापुर थाना बोडन जिला नौपाड़ा उड़ीसा का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से उक्त आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ 407 किलो कीमत 61 लाख 5 हजार रुपए का परिवहन में उपयोग में लाना पाया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया आरोपी हर मोहन जगत ने बताया की उड़ीसा में विनीत बंसल द्वारा मुझे 8 तारीख दिन शुक्रवार को बुलाया एवं मुझे बताया की इस कंटेनर को सागर जिला तक ले जाना हे जिसके लिए विनित बंसल ने मुझे 10000 रुपए दिए थे एवं कहा था सागर से बाद कंटेनर को कोई और ड्राइवर ले लेगा इस पूरे मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है उक्त कार्यवाही ने उप निरीक्षक मुकेश डहरिया , उप निरीक्षक रोही ज्योतिषी , उप निरीक्षक संतोष धुर्वे एवं समस्त पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया

 

रिपोर्टर अमन अवधिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लोहे का बका लिए खड़ा था बदमाश ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा

कटनी अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर पुलिस प्रयासरत है इसी...

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस।

नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस। कई स्थानों...

हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन

सरवाड़/अजमेर हिंगतड़ा में छात्रा बॉलीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन निकटवर्ती ग्राम हिंगतड़ा...

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात के कलाकार देंगे प्रस्तुति

छिंदवाड़ा 21 फुट वाले राजाधिराज भव्य विसर्जन शोभायात्रा में पंजाब एवं गुजरात...