Policewala
Home Policewala कलेक्टर ने उर्वरक गोदाम सहित आदिम जाति सेवा सहकारी केंद्र भरौला एवं चंदिया का किया निरीक्षण
Policewala

कलेक्टर ने उर्वरक गोदाम सहित आदिम जाति सेवा सहकारी केंद्र भरौला एवं चंदिया का किया निरीक्षण

उमरिया

किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के दिए दिशा -निर्देश

कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने जिला मुख्यालय स्थित उर्वरक के गोदाम सहित आदिम जाति सेवा सहकारी समति मर्यादित भरौला एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समति मर्यादित चंदिया का औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, उर्वरक निरीक्षक आर एन सिंह उपस्थित रहे।कलेक्टर ने सर्वप्रथम जिला मुख्यालय स्थित गोदाम का निरीक्षण किया एवं उपस्थित किसान दादूलाल यादव एवं राजू यादव से उर्वरक मिलने के संबंध में चर्चा की।

जिस पर उनके व्दारा समय पर उर्वरक मिलने की बात कही गई। उसके बाद कलेक्टर ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरौला का निरीक्षण किया जहां पर अब तक 90 किसानों व्दारा उर्वरक का उठाव करने की जानकारी दी गई।तत्पश्चात कलेक्टर ने चंदिया स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति का निरीक्षण किया जहां पर भी किसानों व्दारा समय पर उर्वरक मिलने की बात कही गई।कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार असुविधा नही हो इसका ध्यान रखा जाएं। इसके अलावा उन्हें समय में उर्वरक का वितरण किया जाए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में डी ए पी 1324.85 मी टन, सुपर फास्फेट 952.10 मी टन, एन पी के 239.15 मी टन एवं यूरिया 2871.655 मी टन का स्टॉक डीएमओ, सोसायटी, निजी, एपीएग्रो में उपलब्ध है।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही, चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन पर रेंज साइबर...

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में हुआ गोलीकांड

बदमाशों ने मारी एक युवक को गोली युवक हुआ गंभीर रूप से...

इंस्टीट्यूशन ऑफ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) के द्वारा आईएसईआई एक्सीलेंस पुरस्कार 2024 का आयोजन

इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा दिनाक 9 नवंबर सुबह 9:30 बजे...