घटना:- प्रथम रिपोर्ट में प्रार्थी विकेश नेभवानी पिता श्री गुरुमुख दास नेभवानी उम्र 34 साल नि. बिंझिया जिला मंडला द्वारा की रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.10.2023 के रात अपनी मोटरसायकल क्र. MP51MH7883 ग्लेमर हीरो कंपनी की काले रंग की पड़ाव कृषि उपज मंडी के गेट के पास खड़ी मोटरसायकल चोरी हो गयी हैं। थाना कोतवाली उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 739/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दुसरे प्रकरण में प्रहलाद बरमैया पिता सम्पत बरमैया उम्र 28 साल नि. छोटी गौंझी सहस्त्र धारा रोड़ थाना कोतवाली मंडला द्वारा अपनी मोटरसायकल हीरो पैशन काले रंग की जिसका क्रमांक MP51ME0248 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 816/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवरण- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चोरी के प्रकरण में चोरी गये वाहन एवं आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना कोतवाली पुलिस टीम को पतासाजी के दौरान आरोपी प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल नि. ज्वालाजी वार्ड महाराजपूर एवं जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उम्र 21 साल नि. संगम घाट रोड़ बुढ़ी माई वार्ड मंडला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने तीन अन्य साथियों के साथ जिला मंडला, बालाघाट एवं जबलपुर से मोटरसायकल चुराकर साथियों के घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर 1. हिरो स्पेलडर काले रंग की क्रमांक एमपी 51 एमके 6693 जिसकी रिपोर्ट चौकी अंजनिया,थाना बम्हनी में दर्ज है, 2. हिरो स्पेलडर सिल्वर नंबर एमपी 51 एमएच 9203, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना महाराजपुर में हैं, 3. बजाज प्लसर काले रंग कि न. CG08AQ9250 जिसके चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली बालाघाट में दर्ज है, 4. एक एक्टिवा ब्लू रंग नं MP20SY4068 जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना बरेला जबलपुर में है को जप्त किया गया। आरोपी 1- प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल नि. ज्वालाजी वार्ड महाराजपूर 2-जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उब 21 साल नि. संगम घाट रोड़ बुढ़ी माई बाई महाराजपुर थाना कोतवाली मंडला के अपराध क्र. 739/23 धारा 379 ताहि एवं अपराध क.816/23 धारा 379 ताहि मे मोटर सायकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से अलग जिलो के थाना क्षेत्रों से जप्त की गई कुल 06 मोटरसायकल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार हैं।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली पुलिस को वाहन चोरी गेग को पकड़ने एवं चोरी के वाहनो को रिकवर करने में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है, हाल ही में जबलपुर निवासी शातिर वाहन चोर से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये सात मोटरसायकल जब्त किया गया था।
इस्तगाशा क्रमांक 03/23 धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भादवि
इस्तगासा क्रमांक -03/23 धारा-41 (1+4) जाफो 379 भादवि में आरोपी 1- प्रदीप झारिया पिता फागूलाल झारिया उम्र 20 साल नि. ज्वालाजी वार्ड महाराजपूर 2-जतिन पिता जगदीश प्रसाद सिसोदिया उम्र 21 साल नि. संगम घाट रोड़ बुढ़ी माई वार्ड महाराजपूर, 3-रोहित तिवारी पिता झाडूराम तिवारी उम्र 25 साल नि. हनुमान वार्ड महाराजपूर 4-सूजल नंदा पिता राजकुमार नंदा उम्र 18 साल वार्ड न.01 द्विमर मोहल्ला महाराजपूर 5-प्रेम मरकाम पिता धनसिंग मरकाम उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 15 नैनपुर जिला मंडला के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका:-
उक्त कार्यवाही एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीम जिसमें उप निरीक्षक रविप्रताप चौहान, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, सउनि भुनेश्वर वामनकर, प्रआर अभिषेक मिश्रा, पुरन ईडपांचे, आर रमेश सिंगरौरे, अमित गरयार, मानसिंह, हन्नू , दीपांशु, योगेश, अंकित चालक आर बृजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर- अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment