Policewala
Home Policewala विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे करकेली क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगो के लेकर डी.आर.एम को सौपा ज्ञापन –
Policewala

विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे करकेली क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगो के लेकर डी.आर.एम को सौपा ज्ञापन –

विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे करकेली ग्राम पंचायत की सरपंच संगीता सिंह ने ग्रामीणों के साथ करकेली रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोरोना काल के पूर्व मे ट्रैन बिलासपुर-इंदौर, इंदौर -बिलासपुर, बिलासपुर – भोपाल,भोपाल-बिलासपुर चिरमिरी -रीवा, रीवा -चिरमिरी तथा बिलासपुर -रीवा अप डाउन रेलवे स्टेशन करकेली रेलवे स्टेशन मे रूकती थी,लेकिन इन सभी ट्रेने कोरोना काल के दौरान बंद हो गईं थी,जिनका परिचालन कोरोना काल के बाद शुरू तो हुआ,लेकिन करकेली रेलवे स्टेशन मे इन सभी ट्रेनो का स्टापेज़ बंद कर दिया गया,जबकि करकेली मे जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय,सेन्ट्रल बैक,सी.एम राइज स्कूल,आदि कार्यालय संचालित है करकेली मे कई शासकीय कार्यलय होने के कारण आसपास के 70 से 80 गांव के लोगों का आवा गमन हमेशा ही बना रहता है करकेली स्टेशन मे लोगो के आने जाने वाले ट्रेनो का स्टॉपेज ना होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही सब मांगो को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर को ज्ञापन सौपा गया, गौरतलब है की आज करीब 2 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के डी आर एम अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन करकेली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे,उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ग्रामीण पंचायत करकेली की सरपंच संगीता सिंह, भैया बहादुर सिंह सहित आसपास से आए ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे!

रिपोर्ट – चन्दन श्रीवास नौरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...