विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे करकेली ग्राम पंचायत की सरपंच संगीता सिंह ने ग्रामीणों के साथ करकेली रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोरोना काल के पूर्व मे ट्रैन बिलासपुर-इंदौर, इंदौर -बिलासपुर, बिलासपुर – भोपाल,भोपाल-बिलासपुर चिरमिरी -रीवा, रीवा -चिरमिरी तथा बिलासपुर -रीवा अप डाउन रेलवे स्टेशन करकेली रेलवे स्टेशन मे रूकती थी,लेकिन इन सभी ट्रेने कोरोना काल के दौरान बंद हो गईं थी,जिनका परिचालन कोरोना काल के बाद शुरू तो हुआ,लेकिन करकेली रेलवे स्टेशन मे इन सभी ट्रेनो का स्टापेज़ बंद कर दिया गया,जबकि करकेली मे जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय,सेन्ट्रल बैक,सी.एम राइज स्कूल,आदि कार्यालय संचालित है करकेली मे कई शासकीय कार्यलय होने के कारण आसपास के 70 से 80 गांव के लोगों का आवा गमन हमेशा ही बना रहता है करकेली स्टेशन मे लोगो के आने जाने वाले ट्रेनो का स्टॉपेज ना होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्ही सब मांगो को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर को ज्ञापन सौपा गया, गौरतलब है की आज करीब 2 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के डी आर एम अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रेलवे स्टेशन करकेली का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे,उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ग्रामीण पंचायत करकेली की सरपंच संगीता सिंह, भैया बहादुर सिंह सहित आसपास से आए ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे!
रिपोर्ट – चन्दन श्रीवास नौरोजाबाद
Leave a comment