Policewala
Home Policewala हॉकी की नर्सरी में सामिल होगे 450 खिलाड़ी
Policewala

हॉकी की नर्सरी में सामिल होगे 450 खिलाड़ी

उमरिया
कलेक्टर ने हॉकी खेलकर किया 67वीं राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का किया श्री गणेश
ईमानदारी,निष्ठा तथा लगन से खेल खेलने से मिलती है सफलता- कलेक्टर
अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।कलेक्टर ने हाकी खेलकर खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा तथा लगन से खेले गये खेल से निष्चित रूप से सफलता अर्जित होती है। खिलाड़ी खेल के दौरान अच्छे खेल का प्रदर्शन करें और अपने क्षेत्र, जिला, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।उन्होने कहा कि उमरिया जिले को हांकी की नर्सरी माना गया है। उमरिया जिले में बालक एवं बालिका वर्ग से नेशनल एवं इंटरनेशल लेबल के खिलाड़ी मौजूद है, जिन्होने अपने अच्छेे खेलो का प्रदर्शन कर देश में अपना परचम लहराया है। उन्होने खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
 खेल से मिलती अनुशासन की प्रेरणा
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि खेल से जहां एक ओर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं दूसरी ओर खेल से हमें अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती भी मिलती है। उन्होने खिलाडियो से कहा कि खेल को पूरे मनोयोग से खेले।खेल में हार जीत मायने नही रखती है।खेल मे मिलने वाली हार से सबक लेकर आगें और बेहतर खेलने की प्रेरणा लें। कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं संचालक शहडोल शिक्षा विभाग उमेश कुमार धुर्वे  ने संबोधित करते हुए खिलाडियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कलेक्टर ने उठाई हाकी
कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने हांकी खेलकर खेल का आनंद उठाया इसके साथ ही खेल में हिस्सा ले रहे खिलाडियो एवं उनके कोचों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। प्रथम दिन शहडोल एवं सागर के मध्य हांकी का मैच खेला गया जिसमें सागर ने टास जीता।


प्रतियोगिता में 450 खिलाडी होगे सामिल
कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गौर ने बताया कि 19 वर्ष बालक बालिका प्रतियोगिता के 67वें राज्य  स्तरीय हांकी प्रतियोगिता में मप्र के संभागों में शहडोल, रीवा, जबलपुर, इंदौर, सागर, भोपाल , उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जनजातीय विकास विभाग के 450 खिलाडी, कोच, जनरल मैनेजर्स, आफीसिसियल्सम शामिल होगे ।


कलाकारों व्दारा पांरपारिक नृत्य
कार्यक्रम के दौरान आर सी स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के छात्रों एवं बिरहुलिया के कलाकारों व्दारा पांरपारिक नृत्य की प्रस्तु्ति दी गई जिसमे अधिकारियों एवं खिलाडियों ने भी नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान खिलाडियों व्दारा मध्यप्रदेष के झण्डे एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।


कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, संयुक्त संचालक शहडोल शिक्षा विभाग उमेश कुमार धुर्वे, सहायक संचालक शहडोल रईश अहमद, डीपीसी सुमिता दत्ता, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव , डाईट प्राचार्य प्रतिभा सिंह परिहार, प्राचार्य कन्या विद्यालय ललन सिंह मरावी, शिक्षक राज कुमार महोबिया, क्रीड़ा अधिकारी शेख सलीम, नवोदय विद्यालय के व्हाईस प्रिंसिपल सुभाष तिवारी सहित खिलाडी, कोच एवं खेल प्रेमी तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...