रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ईडी ने महादेव बेटिंग एप केस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दावा किया गया है, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वहीं शनिवार को महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते कहा कि बीजेपी उन्हें बदनाम करना चाहती है इसलिए ये कदम उठा रही है। उसके साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इसका उचित जवाब देंगे।
मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं
सीएम बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं भाजपा में जाने के बाद सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव रायपुर छत्तीसगढ़
Leave a comment