Policewala
Home Policewala मुनिश्री सुधा सागर जी द्वारा रचित दीपावली महापर्व की पूजा के लिए जैन पूजन पाना का विमोचन हुआ
Policewala

मुनिश्री सुधा सागर जी द्वारा रचित दीपावली महापर्व की पूजा के लिए जैन पूजन पाना का विमोचन हुआ

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर। दिगम्बर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागरजी महाराज ने दीपावली पर्व के लिए पूजन हेतु जैन पूजन पाना का निर्माण कराया है। मुनिश्री द्वारा निर्मित इस पाने की सात हज़ार प्रतिया शहर में सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर ने बनवाई है।
यह जानकारी देते हुए युवा वेलफ़ेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष राहुल सेठी, महासचिव सोनम जैन अभिनन्दन और सरंक्षक रेखा शरद जैन ने बताया कि पाने का विमोचन श्री माँ पद्मावती धाम साधना नगर में गुरुजी तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया) के सानिध्य में हुआ है। इस अवसर पर सभी माँगलिक क्रियाए कुमुद बडजात्या और श्वेता बडजात्या ने करायी है। सादगी से हुए इस समारोह में समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। इसमें प्रमुख रूप से सलोनी जैन, सिद्धार्थ जैन, नीतेश प्रभा जैन, सुयश जैन, सुधीर जूली जैन सहित अन्य लोग शामिल है। अब युवा टीम द्वारा सभी समाजजन को घर-घर दीपावली पूजन पाना पहुँचाया जाएगा। इसके किए सभी जिनालय (मंदिर) में पाने पहुँचाये जा रहे है। फिर मंदिर समिति द्वारा सभी लोगों को पाने की प्रति दी जायेगी।
जैन पूजन पाना की विशेषता
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मेघना जैन, पाने निर्माण के लाभार्थी अभिषेक जैन ने बताया की मुनिश्री ने पूजन पाना में प्रमुख रूप से 64 ऋद्धियों के प्रतीक, सोलहकारण भावना, रत्नत्रय के प्रतीक चारों ग्रंथ, प्राकृत भाषा का ओम्, तीन लोक का चित्र, श्रीका पर्वत, 2 मंगल कलश, भगवान महावीर स्वामी, गौतम गणधर जी के चित्र के साथ सिद्ध शिला एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और मुनि सुधा सागर जी महाराज का चित्र भी पाने में है।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...