इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी है थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश ।
आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपए) की जप्त।
आदतन आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के थाना खजराना में गंभीर धाराओं में कुल 06 अपराध पहले से हैं पंजीबद्ध ।
इन्दौर – शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खजराना क्षेत्र में खजराना चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ तस्करी हेतु लेकर घुम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना खजराना द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे जहां मुखबिर के बताए हुलिए के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम (1).विनय पिता सोहनलाल सारवान उम्र 22 वर्ष निवासी मुमताजबाग खजराना इंदौर का होना बताया ।
आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 15 ग्राम (कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपए) की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खजराना पर अपराध धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment