Policewala
Home Policewala राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का सघन जनसम्पर्क
Policewala

राऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का सघन जनसम्पर्क

इंदौर मध्य प्रदेश

बुजुर्गों से आशीष पाया, बच्चों को दुलार किया
अपनी सादगी व मिलनसारिता के कारण राऊ विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को ग्रामीण क्षेत्रों में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही नजारा मछली फार्म हाउस रालामंडल में देखने को मिला। यहां बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के पैर छूकर विजयी होने का आशीष पाया तो युवाओं और बच्चों को दुलार किया। विकास पुरुष कहे जाने वाले मधु वर्मा से अब सभी को अपने क्षेत्र के विकास व नई योजनाओं की आस दस्तक देती प्रतीत होती नजर आई। महिलाओं ने पूछने पर मप्र सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में सहायता से मकानों को दिखाते प्रसन्नता व्यक्त भी की। आज मधु वर्मा के साथ जनसम्पर्क प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा , घनश्याम पाटीदार सहित महेश पटेल, सुन्दरलाल, विजेंद्र जाट, सरपंच दुले, रंगत सिंह पटेल, शारदा कुशवाह, उदय बमनावद, सुरेन्द्र जाट के साथ स्थानीय भाजपा समर्थक व नागरिक थे। सुबह मछली फार्म हाउस रालामंडल से प्रारम्भ जनसम्पर्क देर रात तक चलता रहा। इस दौरान बिजासन टेकरी उमरिया खुर्द, सोनगुराडिया, आट मील, बढिय़ाकीमा, मालिखेड़ी चौकी, ओम साईं विहार से लेकर दूधिया तक जारी रहा।

 

राऊ में कमल खिलाना है नया सवेरा लाना है

आज सुबह भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने मछली फार्म रालामंडल से जनसंपर्क शुरू किया। राऊ विधानसभा के हर एक गांव और मोहल्ले तक पहुंच रहे जनप्रिय नेता मधु वर्मा के लिए ग्रामीण पूरी तरह पलक पावड़े बिछाकर स्वागत को आतूर नजर आए। पूरे जनसंपर्क में एक ही नारा चल रहा था, राऊ में कमल खिलाना है नया सवेरा लाना है। यहां पर बुजुर्ग हो या युवा सभी कमल खिलाने और मधु भैया को लाने को आतुर नजर आ रहे है।
इसके बाद राऊ विधानसभा के ग्राम बिजासन टेकरी व उमरिया खुर्द में मधु वर्मा जी ने घर-घर जनसंपर्क अभियान के दौरान समस्त स्थानीय रहवासी बंधुओं से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

ग्रामीणों ने फलों से तौला

आज राऊ_विधानसभा के ग्राम तिल्लोर बुजुर्ग, धुडिया क्षेत्र में पहुंच घर घर जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। लोगों ने भी लोगों आत्मीयता के साथ स्वागत किया और फलों से तौला।

आज बाहुबली नगर से शुरू होगा जन संपर्क

राऊ विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा शनिवार 28 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे से बाहुबली नगर से जनसंपर्क शुरू करेंगे। इसके बाद वे नर्मदा वाटिका न्यू कालोनी, सिद्धार्थ नगर एल.एन.सिटी, कल्याण संमत, मल्टी, पटेल नगर, हर्षिता सिटी, समर्थ सिटी, सूरज नगर, शरद माधव, नैनो गांव में दोपहर 1 बजे तक सतत् जनसंपर्क होगा। दोपहर 2 बजे से हाईलिंक सिटी, श्रमद रेसीडेंसी, दिलीप नगर, अखंडदीप, एमजीएफ, साढ़े तीन बजे रिंजलाय, शाम 5 बजे बिसनावदा, शाम 7 बजे सांवलिया खेड़ी व रात 8 बजे बालाजी धाम पर समाप्त होगा।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...