- Share
- क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, वर्ल्डकप मैच इग्लैड vs साउथ अफ्रीका पर ऑनलाइन सट्टा संचालक के ठिकाने पर बड़ी कार्यवाही&url=https://policewala.org.in/?p=22050" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, वर्ल्डकप मैच इग्लैड vs साउथ अफ्रीका पर ऑनलाइन सट्टा संचालक के ठिकाने पर बड़ी कार्यवाही https://policewala.org.in/?p=22050" target="_blank" rel="nofollow">
इंदौर मध्य प्रदेश
“SHABBY” 247 , PROWET X , LORD ENCHANGE, SKY ENCHANGE , CO ENCHANGE , COVER 777 WORLD 777 की वेबसाइट पर आईडी के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 07 आरोपियान, क्राइम ब्रांच एवं थाना लसुडिया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 04 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 01 आई डी बाटने का माड्यूलर, 02 बाईफाई मोडेम, 10 सिम विभिन्न कम्पनियों की सहित करोडों के लेन देन का हिसाब बरामद।
आरोपी के द्वारा लसुडिया थाना क्षेत्र के शिव वाटिका निपानिया में, मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।
आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में आरोपियो ने भोपाल शहर में अपने साथी के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालन करना स्वीकार किया ।
सभी आरोपियान भोपाल शहर से आकर किराये का फ्लैट लेकर आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन 24*7 अलग-अलग स्विफ्ट मे कर रहे थे
इंदौर – इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लसुडिया क्षेत्र के , निपानिया में शिववाटिका बिल्डिंग में स्थित फ्लैट में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसुडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में 07 व्यक्तियो को पकडा जो लैपटॉप के माध्यम से इंग्लैण्ड vs साउथ अफ्रीका के हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहे थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना अपना नाम (1). चेतन पिता शिवशरण कुशवाह उम्र 28 वर्ष नि 83 कोटरा सुल्ताना बाद ,कमला नगर भोपाल, (2). पंकज पिता नरेश बिरथरे उम्र 26 वर्ष नि न्यू मार्केट दशहरा मैदान भोपाल, (3). सरवन पिता मोदरी मुखिया उम्र 36 वर्ष नि. ग्राम बिलोन थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार (4). माधव पिता बीरसिंह पाल उम्र 28 वर्ष नि न्यू मार्केट दशहरा मैदान भोपाल (5). यश पिता गोपाल मण्डलोई उम्र 23 वर्ष नि जीवन बिहार कमला नगर भोपाल, (6). हरीकृष्ण पिता धर्मेन्द्र मेहरा उम्र 23 वर्ष नि अशोक विहार नगर निगम कालोनी भोपाल (7). अमन पिता राजेन्द्र मेहरा उम्र 26 वर्ष नि सहदरी परिसर भदभदा रोड भोपाल का होना बताया।
आरपियों द्वारा पुछने पर बताया कि वह” SHABBY” 247 , PROWET X , LORD ENCHANGE, SKY ENCHANGE , CO ENCHANGE , COVER 777 WORLD 777 की वेबसाइट पर आईडी के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा 24*7 चलाते हैं चेतन के द्वारा हमें काम करने के बदले मासिक पैमेन्ट किया जाता था ।
आरोपियों के कब्जे से 04 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 01 आई डी बाटने का माड्यूलर, 02 बाईफाई मोडेम, 10 सिम विभिन्न कम्पनियों की एवं सहित करोडों के लेन देन का हिसाब बरामद कर थाना लसुडिया द्वारा आरोपियों अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment