Policewala
Home Policewala दुकान मे घुसकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले 03 बदमाशो को पुलिस थाना हीरानगर इंदौर ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
Policewala

दुकान मे घुसकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले 03 बदमाशो को पुलिस थाना हीरानगर इंदौर ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।


इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियो के कब्जे से दुकानदार से लूटा हुआ एप्पल आई-फोन कीमती लगभग (01,50,000/-) एवं गुल्लक से लूटे हुये (10,000/-) रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद।

आरोपियो को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम ने सौ से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे थे खंगाले।

आरोपियों के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती की योजना, चोरी, मारपीट, हप्ता वसूली, अवैध हथियार रखना जैसे दर्जनो गंभीर आपराधिक प्रकरण है, पंजीबद्ध।

गिरफ्तार तीन आऱोपियो मे से एक आरोपी अपने थाना क्षेत्र का गुण्डा होकर जमानत पर बाहर।

*★ आऱोपी अपनी जरूरत एवं नशे की लत को पूरा करने के लिये देते थे लूट की वारदात को अंजाम।

आरोपियो के उक्त घटनाओ के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध में भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के संबंध मे भी खुलासा होने की संभावना है।

इंदौर शहर में चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने एवं तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशत किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस थाना हीरानगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दुकानदार से चाकू की नोक पर गल्ला एवं मोबाईल लूट करने वाले 03 बदमाशो को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 15/10/2023 को फरियादी सिद्धार्थ पिता शीतल चौरसिया नि. जिला इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै श्याम नगर मे आटो डील की दुकान मे काम करता हूँ, जब मेरे सेठ दुकान से कही बाहर गये थे, मै दुकान मे अकेला था तबएक मोटर सायकर मे तीन लड़के हामरी दुकान के सामने आकर रुके और उनमे से दो लड़के हमारी दुकान के अंदर घुस आये और मुझे चाकू दिखाकर बोला की तेरा मोबाईल एवं दुकान का गुल्ला निकालकर दे, नहीं तो अभी तुझे खत्म कर देगे और मेरे सर मे लोहे के धारदार चाकू से हमला कर मेरे हाथ से एप्पल का आई फोन एवं दुकान की गल्ला पेटी मे रखी नगदी लेकर फरार हो गये। घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल धारा 394, 397, 450 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध मे अवगत कराया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना हीरानगर पर पुलिस की अलग-अलग 03 टीमों का गठन किया जाकर घटना स्थल के आस-पास के सौ से अधिक सी.सी.टी.व्ही. फुटैज निकाले गये तथा संदिग्ध लोगे से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान सी.सी.टी.व्ही. पर प्राप्त संदिग्ध हुलिये के आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपियो की सी.डी.आर एवं लोकेशन के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुये हीरानगर की पुलिस टीम ने आऱोपियो को चंद घंटो मे ही विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपियो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी। आरोपियो से उक्त घटनाओ के अतिरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी संभावना है।

गिरफ्तार तीनो आरोपियो का आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर आरोपियों के विरूद्ध इंदौर शहर के थानों में विभिन्न गंभीर किस्म के गंभीर आपराधिक प्रकरण जिसमे हत्या, हत्या का प्रयास , लूट, डकैती की योजना, मारपीट, हप्ता वसूली, चोरी जैसे गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-

1. दत्ता पिता अंगद कोहले उम्र 29 साल नि. 76 टापू नगर परदेशीपुरा जिला इंदौर।
2. रवि पिता राजू यादव उम्र 29 साल नि. 219/5 टापू नगर परदेशीपुरा जिला इंदौर।
3. अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले उम्र 29 साल नि. 20 बड़ी भमौरी जिला इंदौर।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी. पी.एल. शर्मा, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, उनि. शुभम पाण्डे, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. राघवेन्द्र, आर. जगदीश, आर. विश्वरतन की सराहनीय भुमिका रही है। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...