जिला सीधी
विधानसभा निर्वाचन 2023
सभी विभाग मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को बढ़ाएं
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गई है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाया जाना है। उक्त के संबंध में सभी संबंधित विभागों की सहभागिता से मतदाता जागरूकता पार्टनर की बैठक आयोजित की गई।
सहायक स्वीप नोडल अवधेश सिंह ने बताया कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केन्द्र स्तर, विधानसभा स्तर तथा जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। मतदाताओं को निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर लोकतंत्र के महोत्सव में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाना है। उन्होने कहा कि इस अभियान में स्थानीय निकायों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, खाद्य विभाग, आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, जनसंपर्क विभाग सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी विभाग मैदानी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं गतिविधियों के दौरान मतदाता जागरूकता गतिविधियों को भी सम्मिलित करें।
उन्होने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा स्वीप नोडल अधिकारी राहुल धोटे सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में प्रत्येक सप्ताह जिले स्तर पर एक वृहद गतिविधि का आयोजन किया जाएगा जिसमें मतदाताओं का लोकतंत्र के उत्सव की तरफ रूझान बढ़ेगा और मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। 16 अक्टूबर को स्कूटी रैली, 22 अक्टूबर को मशाल रैली, 26 अक्टूबर को रंगोली, 03 नवम्बर को मैराथन, 06 नवम्बर को पेंटिंग एवं लोगो डिजाइन, 09 नवम्बर को मानव श्रृंखला तथा 11 नवंबर को मतदान दीपोत्सव का आयोजन किया जावेगा। उन्होने उक्त कलेण्डर के अनुसार सभी विभागों को गतिविधियां प्लान करने के लिए कहा है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment