इन्दौर मध्य प्रदेश त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक चातुर्मास में आज का दिन यादगार बन गया जब पूज्य साध्वी विज्ञानलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की प्रेरणा से तपस्वी लीना अर्पित जैन बागवाला के 30 उपवास (महामृत्युंजय तप) का वरघोड़ा चातुर्मास समिति अध्यक्ष महेन्द्र जैन बागवाला के निवास स्थान से निकलकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजेन्द्र आराधना भवन पहुंचा, जिसमें विशेष रूप से निश्रा प्रदान करने पूज्य साध्वी हेमप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा भी पधारें, जहां साध्वीजी भगवंतो ने तप की महिमा उपस्थित समाजजनों को बताते हुए युवा तपस्वी की अनुमोदना की, श्रीसंघ की ओर से तपस्वी का बहुमान अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा, युवा राजेश प्रिया जैन द्वारा किया गया व राधानगर श्रीसंघ तथा महिला परिषद् द्वारा तपस्वी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया । इसके पूर्व संघवी परिवार की ओर से महेन्द्र जैन तथा श्रीसंघ की ओर से सचिव अनिल सकलेचा ने पधारें सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया । इस अवसर पर त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहरलाल जी काकड़ीवाला, गुरूभक्त अनिल जैन, अशोक श्रीश्रीमाल, संजय डैडी आदि ने भी संबोधित किया । आयोजन में बाग, गंधवानी, राजगढ़, कुक्षी, आलीराजपुर, धार आदि से भी अनेक मेहमान अनुमोदना करने पधारें थे । कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्टी नीरज सुराणा ने किया व आभार अंकित जैन बागवाला ने किया । उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी जैन नरेंद्र अंतिम राठौर व चातुर्मास समिति कोषाध्यक्ष प्रभात जैन ने दी।
भवदीय
राजेश जैन युवा 94250-65959 रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment