मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का आंदोलन जारी सिहोरा – सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले दो वर्ष से आंदोलन कर रही लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वह जिला का हक रखने वाले सिहोरा के साथ भेदभाव बंद करें और सिहोरा को जिला बनाकर सिहोरा की जनमानस का सम्मान करें ।
दो वर्ष से जारी है आंदोलन-
विदित हो कि सिहोरा को जिला बनाने के लिए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा 3 अक्टूबर 2021 से आंदोलन प्रारंभ किया गया था जो आज दिनांक तक अनवरत जारी है। समिति ने जबलपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वह सिहोरा को जिला बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
यह है सिहोरा जिला का इतिहास-
सिहोरा को जिला बनाने की मांग आज की नहीं यह मांग लगभग 23 वर्ष पुरानी है और प्रक्रिया भी 20 वर्ष पूर्ण कर ली गई थी।सबसे पहले वर्ष 2001 में सिहोरा को तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा जिला घोषित किया गया था। 11 जुलाई 2003 को सिहोरा जिला की चतुर सीमा का निर्धारण करने वाला राजपत्र मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया था । 1 अक्टूबर 2003 को सिहोरा जिला को विधिवत मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिली थी, लेकिन इसके बाद लगी आचार संहिता और बदली सरकार ने सिहोरा जिले की अंतिम अधिसूचना आज तक जारी नहीं की जिसके कारण पिछले 20 वर्षों से सिहोरा मूर्त रूप में जिला नहीं बन पाया है।
लगातार सौंपी सत्ता पर मिली निराशा ,-
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्य राम जी शुक्ला ने कहा कि सिहोरा द्वारा विगत 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी को लगातार चुना जा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सिहोरा के सम्मान की रक्षा के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया। सिहोरा वासी लगातार दो वर्षों से सिहोरा जिला का अपना हक अपनी चुनी सरकार से लगातार लोकतांत्रिक तरीके से मांग रहे हैं पर वर्तमान सरकार मौन धारण किए हुए हैं।
मुख्यमंत्री का हो रहा इंतजार
मध्य प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्र में कर आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से पहुंच रहे मुख्यमंत्री का इंतजार सिहोरा की जनमानस भी लगातार कर रही है। उसे आज भी आशा है कि जिन्हें उन्होंने अपना मुखिया चुना है वह उन्हें इस तरह से पीठ नहीं दिखा सकती ।यद्यपि आचार संहिता लगने को अब कुछ ही दिन शेष है फिर भी सिहोरा वासियों में एक आशा है की प्रदेश के मुखिया जनमानस की भावना का सम्मान करते हुए अंतिम अधिसूचना का प्रकाशन कर सिहोरा को जिला अवश्य बनाएंगे।
आज चल रहे धरने में समिति के कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे ,अजय विश्वकर्मा, नत्थू पटेल, ऋषभ द्विवेदी, सुशील जैन, संतोष पांडे अनिल जैन प्रदीप दुबे सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू
Leave a comment