हरदा, मध्यप्रदेश
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि बर्षों से 400रु कालखंड में कार्यरत अतिथि व्याख्याता 12 माह फिक्स सैलरी, 65 वर्ष भविष्य सुरक्षा, पद स्थायीकरण को लेकर तकनीकी अतिथि विद्वानों की महापंचायत के आश्वासन के बाद आधिकारिक पुष्टि न होने से आक्रोशित अतिथि व्याख्याताओ ने 1 सितंबर 2023 से जारी अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल के 8वे दिन हरदा में हड़ताली अतिथि व्याख्याताओं के बीच क्षेत्रीय दौरे पर आए शिवराज कैबिनेट में कृषि मंत्री कमल पटेल की मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव तकनीकी सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग श्री मनु श्रीवास्तव से टेलीफोनिक चर्चा में यह पता चला है कि जल्द ही विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग अतिथि व्याख्याताओं की महापंचायत बुलाई जाएगी।
संघ के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कई वर्षों से 400रु प्रति लेक्चर में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं द्वारा मुख्यमंत्री जी, मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधियों को जिलों में क्षेत्रीय दौरों और जन दर्शन यात्रा के दौरान लाड़ली बहना अतिथि व्याख्याताओं द्वारा स्वागत कर राखी बांधकर ज्ञापन दिया तो मौके पर ही मुख्यमंत्री ने कई बार महापंचायत में बुलाकर 12 माह फिक्स मानदेय, 65 वर्ष स्थायित्व की घोषणा हेतु आश्वासन दिया गया किंतु 22 अगस्त 2023 को भोपाल में तिरंगा यात्रा एवं मा. मुख्यमंत्री को राखी भेंट कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि मंडल की विभागीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी से मुलाकात के बाद 12 माह फिक्स मानदेय के लिए 8 वार नोटशीट लिखने के बाद पुनः 3 दिवस कार्यवाही हेतु मंत्रालयीन एवं संचलनालय में पदस्थ विभागीय अधिकारियों को बोला गया था।
संघ के महासचिव देवीदीम अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के शास. पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में 400रु प्रति कालखंड में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को महापंचायत में नही बुलाए जानें के आदेश के विरोध में विभागीय आदेेश जारी होने तक अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल अनवरत जारी रहेगी।
पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वानों (व्याख्याताओं) की मुख्य मांग इस प्रकार है:-
1. वर्तमान में 400/- रु प्रति कालखण्ड में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं का डाटा DTE Portal पर सार्वजनिक कर, 12 माह फिक्स मानदेय दिया जावे।
2. वर्तमान में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को 65 वर्ष की आयु सीमा तक स्थायित्व दिया जावे।
3. महिला अतिथि व्याख्याताओं को सवैतनिक मातृत्व अवकाश प्रदान किया जावे।
4. भविष्य होने बाली नियमित भर्ती में 50% पद अतिथि व्याख्याताओं के लिए आरक्षित किए जावे।
5. फॉलेन आउट (पुनः नियुक्ति से वंचित)अतिथि व्याख्याताओं को सीघ्र नियुक्त कर अन्य विभागीय कार्य लिया जावे।
रिपोर्ट तरुण सराफ
Leave a comment