Policewala
Home Policewala थाना सिंहपुर पुलिस कार्यवाही आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक को किया दस्तयाब
Policewala

थाना सिंहपुर पुलिस कार्यवाही आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक को किया दस्तयाब



जिला सतना मध्य प्रदेश

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही

घटना का विवरण – दिनांक 04.08.23 को फरियादी X ने का हमराह अपने चाचा Z के साथ उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मजदूरी का काम करता हूं । मेरे चार लडकी और एक लडका है । दिनांक 03.08.23 को दोपहर समय करीबन 04.00 बजे मेरी बडी लडकी Y उम्र 15 वर्ष की घर से गोरू हांकने खेत तरफ गई थी , जो शाम तक घर वापस नही आई, तब मैं लडकी Y की पता तलास खेत गांव आसपास एवं नात रिश्तेदारियों में किया ,लडकी Y का कोई पता नहीं चला फरियादी कि रिपोर्ट पर अप.क्र.284/23 धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना अपह्ता Y को दिनांक 07.08.23 को दस्तयाब किया जाकर धारा 161जा.फौ. एवं 164 जा.फौ. के कथन लेख कराया गया जो अपने कथनों में बतायी कि मैं घर से गेरू हांकने गई थी । मेरा मन मामा के घर जाने को किया तो मैं बस पकडकर मामा घर पतवारा चली गई । मेरे पापा मुझे माम घर से ले आये है ।अपह्ता के अपने मामा घर जाना एवं किसी प्रकार के अपराध का घटित नहीं होना बताया है ।अपह्ता /गुमसुदा को बाद दस्तयाबी,कथन परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर, महुला उप निरी. रीना सिंह थाना नागौद ,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,आरक्षक मोहित प्रजापति ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...