Policewala
Home Policewala सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नहरों का मरम्मतीकरण
Policewala

सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ नहरों का मरम्मतीकरण

डिंडोरी मध्य प्रदेश

 

करौंदी में माइनर नहर फूटने से एक किसान के 2 एकड़ खेत में लगी हजारों की फसल हुई बर्बाद

शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में किसान हर्षमणि साहू के लगभग 2 एकड़ खेत में लगी धान की फसल माइनर नहर के फूटने से बर्बाद हो चुकी है। आपको बता दें कि बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत नहरों का निर्माण कार्य कुछ वर्षों पूर्व किया गया था। जिससे कि किसानों के खेतों तक पानी सुचारू रूप से पहुंच सके। लेकिन जल संसाधन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से नहरों का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन कराया गया था। जिससे कि नहरें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और किसानों के खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं।

सीएम के निर्देशों की अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां

सीएम शिवराज सिंह चौहान का कुछ महीने पहले बिलगांव बांध में दौरा हुआ था। जहां पर किसानों ने नहरों के घटिया निर्माण कार्य की बात सीएम को बताई थी। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि जल्द ही नहरों का मरम्मतीकरण कार्य करवाया जाए जिससे कि हर एक किसानों के खेतों तक अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। लेकिन यहां के अधिकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां सीएम के आश्वासन के बाद भी नहरों का मरम्मतीकरण कार्य नहीं करवाया गया। जिसका खामियाजा क्षेत्र के भोले-भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग

नहर के क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान हर्षमणि साहू के लगभग 2 एकड़ खेतों में लगी धान फसल बर्बाद हो चुकी हैं। किसान ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि तत्काल मौका स्थल का निरीक्षण कर उसे मुआवजा दिलाया जाए। फसलें खराब होने से उसका जीवन-यापन मुश्किल हो गया है। साथ ही नहरों का जल्द सुधार कार्य किया जाए जिससे आगामी समय में इस तरह की स्थिति न बन पाए।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व 2024

समाचार सिरहासार भवन में सम्पन्न हुई डेरी गड़ाई पूजा विधान सांसद श्री...

लगातार समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन जो की एक बहुत ही जागरुक संस्था है।

लगातार समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन जो...

शारदा चौक यातायात थाना में लगाई गई यातायात की पाठशाला

रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर यातायात पुलिस द्वारा यातायात की पाठशाला तथा निजात अभियान...