- Share
- पुलिस कि कड़ी सुरक्षा में विधानसभा सम्मेलन स्थल पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध जाताया विरोध&url=https://policewala.org.in/?p=18873" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पुलिस कि कड़ी सुरक्षा में विधानसभा सम्मेलन स्थल पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष, हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध जाताया विरोध https://policewala.org.in/?p=18873" target="_blank" rel="nofollow">
डिंडोरी मध्य प्रदेश
शनिवार को जहां एक ओर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कुछ भाजपा नेताओं का विरोध कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर मरवारी रोड स्थित लखेरा मैरिज गार्डन में भाजपा का विधानसभा सम्मेलन आयोजित था उक्त भाजपा सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल में पहुंचाया गया। जिला अध्यक्ष की गाड़ी के आगे पीछे पुलिस प्रशासन के वाहन लगे हुए थे। मध्यप्रदेश में भाजपा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी जिलाध्यक्ष को इतनी कडी पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाया गया। वही कार्यक्रम स्थल के आसपास भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। शहपुरा सहित विक्रमपुर बिछिया एवं मेहंद्ववानी का भी अतिरिक्त बल शहपुरा बुलाया गया था।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा नेताओं का विरोध
शहपुरा में शनिवार को एक बार फिर नगर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा का सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन के दरमियान उक्त भाजपा नेताओं पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि शहपुरा नगर के मां शारदा टेकरी स्थिति मुख्य गेट पर हनुमान मंदिर पर प्रतिमा के मुस्लिम युवकों द्वारा अपमान किए जाने के विरोध में जब सारा हिंदू संगठन सड़कों पर एकत्र होकर विरोध कर रहा था तब यह नेता हिंदू विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित थे आरोप लगाया गया कि डिंडोरी कलेक्टर कार्यालय के समक्ष हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने हिंदू संगठनों को अपशब्द बोले एवं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कराने की भी धमकी दी वहीं जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा पर आरोप है कि इन्होंने शहपुरा नगर की श्मशान घाट स्थित शासकीय भूमि को मुस्लिमों को उपहार स्वरूप दी एवं उक्त जमीन की फेंसिंग भी आनन-फानन में करा दी उक्त भाजपा नेता सहित शहपुरा नगर के बड़े-बड़े नेता हनुमान प्रतिमा के अपमान के विरोध में हुए आंदोलन से भी दूर रहे।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment