जिला सीधी
सतना से सीधी आ रही बस के छुहिया घाटी में दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा तत्परता से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री Saket Malviya ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में घायलों से मुलाकात की तथा चिकित्सकों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी ने बताया कि बस में लगभग 35 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 12 व्यक्तियों को रीवा रेफर किया गया है। 20 घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। एसडीओपी श्री विवेक गौतम सहित प्रशानिक अमला मौके पर उपस्थित होकर तत्परता से कार्यवाही कर रहा है।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment