मंडला :-
लाखों की लागत से कुछ माह पहले बनाई गई सड़क पहली बारिश में ही बह गई।
जगह-जगह सड़क कट जाने से छह गांव के ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। घटिया निर्माण कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है चारगाव , लवर मुड़िया , पाठा चौरई आदि गांवों को जोड़ने के लिए कुछ माह पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना का निर्माण किया गया था। डामरीकरण होते ही सड़क उखड़ने लगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने विभागीय व उच्चाधिकारियों से की थी लेकिन जांच तो दूर मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी सड़क देखने तक नहीं पहुंचा। जिससे घटिया सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल सकी। जगह-जगह सड़क बह जाने और कटाव होने से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। कई स्थानों पर सड़क धंस गई है तो कहीं गिट्टी उखड़ रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। मौके पर जांच कराई जाएगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य श्रीपाल कॉन्ट्रेक्शन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग .
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment