छतरपुर मध्यप्रदेश
मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी को उसके घर ग्राम बसारी से किया गिरफ्तार ।
• आरोपी से दोनो चोरियो मे गया माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात करीब 2 लाख रूपये के किये बरामद ।
• निर्देशन एवं मार्गदर्शन:- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक की अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर – पकड की कार्यवाही के पालन मे थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री कमलेश साहू के नेतृत्व मे सम्पूर्ण कार्यवाही की गई । थाना सिविल लाईन के 370/19 धारा 457,380 भादवि का आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र रैकवार पिता पंचू रैकवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम बसारी थाना बमीठा जिला छतरपुर का वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसकी विवेचना धारा 178(3) जाफौ. के अन्तर्गत की जाकर तलाश जारी थी । जिसे सिविल लाईन पुलिस के द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बसारी मे उसके घर पर दबिस देकर दिनांक 01/07/23 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया । पूछताछ मे आरोपी द्वारा 04 वर्ष पूर्व के अप. क्र. 206/19 धारा 457,380 भादवि. का अपराध ग्राम कदारी मे घटित करना बताया । दोनो चोरियो मे चोरी गया माल मशरूका सोने चांदी के जेवरात करीब 2 लाख रूपये के बरामद किये गये है ।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर एवं उनि. राजकुमार तिवारी सउनि. हरिश्चन्द्र यादव , सउनि. रामाप्रसाद सूर्यवंशी , सउनि. सुशीला जादौन ,प्र.आर. वीरेन्द्र रोहित , प्र.आर. प्रदीप तिवारी ,आर. नरेश प्रताप सिंह , आर. धर्मेन्द्र सरवैया , आर. चन्द्रशेखर ,म.आर. मनाली का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
छतरपुर
Leave a comment